27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hartalika teej 2022: कल मनाई जाएगी हरतालिका तीज, इस दिन इन चीजों का करें दान

Hartalika Teej 2021 Vrat Vidhi, Muhurat, Katha: इस साल 30 अगस्त 2022 हरतालिका तीज व्रत को पड़ रही है. ये व्रत सुहागिन महिलाएं सुख-सौभाग्य और पति की लंबी उम्र की कामना से रखती हैं.

Hartalika Teej 2021 Vrat Vidhi, Muhurat, Katha: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज (Hartalika Teej) मनाई जाती है. मान्यता है इस व्रत को करने से सुहागिन महिलाओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस साल 30 अगस्त हरतालिका तीज व्रत को पड़ रही है. ये व्रत सुहागिन महिलाएं सुख-सौभाग्य और पति की लंबी उम्र की कामना से रखती हैं.

हरतालिका तीज: इन चीजों का करें दान

इस खास दिन पर महिलाओं को जरूर से कुछ खास चीजों का दान करना चाहिए. इससे महिलाओं को सौभाग्यवती होने का वरदान मिलता है.

1. इस दिन सुहागिन महिलाएं को मंदिरों में फल दान करना चाहिए. कई महिलाएं इस दिन सुहाग के सामान को मंदिरों में दान करती हैं. ऐसे में जीवन में सुख-समृद्धि के लिए आपको फल का दान करना चाहिए.

2. हरतालिका तीज पर महिलाओं को ब्राह्मण या किसी गरीब को कपड़े का दान जरूर करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव और पार्वती खुश होते हैं और अखंड सौभाग्य का वरदान देते हैं.

3. इस दिन चावल का दान काफी शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन चावल का दान करने से शुक्र ग्रह से संबंधी दोष समाप्त होते हैं और परिवार में सुख-शांति आती है.

4. हरतालिका तीज के तीन महिलाओं को गुड़ का दान करना सबसे उत्तम फल है. इस दिन आपको गरीबो में गुड़ का दान करना चाहिए. इससे महिलाएं स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से दूर रहती हैं.

5. वहीं गेंहू और जौ का दान सोने की चीज देने के सामान माना गया है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन महिलाओं को गेंहू का दान करना फलदायक होता है.

जानिए शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि सोमवार, 29 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर अगले दिन मंगलवार, 30 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 32 मिनट तक रहेगी. हरतालिका तीज के दिन सुबह 06 बजकर 04 मिनट से लेकर 8 बजकर 39 मिनट तक. साथ ही शाम 06 बजकर 32 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 52 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा. वहीं इस साल तीज शुभ योग में मनाई जाएगी.

व्रत की पूजा सामग्री

मूर्ति बनाने के लिए गीली काली मिट्टी, फूल, फल, बताशे, मेवा, कपूर, बेलपत्र, केले का पत्‍ता, पान, कुमकुम, प्रतिमा को स्‍थापित करने के लिए लकड़ी का पाटा, पीला कपड़ा, पूजा के लिए नारियल और माता के लिए चुनरी.

जानिए पूजा- विधि

हरतालिका तीज के दिन सुबह स्नान जल्दी करके साफ- सुतरे कपड़े पहन लें. इसके बाद मंदिर चौकी पर एक पीला कपड़ विछाएं और फिर शिव परिवार का कोई चित्र या प्रतिमा स्थापित करें. एक दीपक जलाएं. इसके बाद सुहाग पिटारी मां पार्वती को अर्पित करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel