22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना वायरस को कवर कर रहे पत्रकारों का 10 लाख का बीमा करवाएगी हरियाणा सरकार

कोरोनावायरस को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पत्रकारों के लिए 10 लाख तक का बीमा कराने का फैसला लिया है. हाल ही में देश के कुछ हिस्सों में पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव होने से सरकार की चिंता बढ़ी है. जिसके चलते गुरूवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसका ऐलान किया है.

चंडीगढ़ : कोरोनावायरस को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पत्रकारों के लिए 10 लाख तक का बीमा कराने का फैसला लिया है. हाल ही में देश के कुछ हिस्सों में पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव होने से सरकार की चिंता बढ़ी है. जिसके चलते गुरूवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसका ऐलान किया है.

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा हम पत्रकारों के काम की सराहना करते हैं.इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना सकंट में कवर करने वाले सभी मान्यता प्राप्त व संबद्ध पत्रकारों को 10 लाख का जीवन बीमा कवर दिया जाएगा. महामारी का शिकार होने पर ही ये राशि आश्रितों को मिलेगी.

राज्य में संक्रमित का आंकड़ा 256 पहुंच गया. सबसे ज्यादा 57 मरीज नूंह के हैं. फरीदाबाद में 43, गुरुग्राम में 45, पलवल में 34, पंचकूला में 18, सोनीपत में 13, अम्बाला में 12, करनाल में 6, पानीपत में 5, सिरसा चार, यमुनानगर, रोहतक व भिवानी में 3-3, कैथल, हिसार, जींद, कुरुक्षेत्र में 2-2 और चरखी दादरी व फतेहाबाद में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel