28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तराखंड के बाद अब हरियाणा में बीजेपी के लिए संकट!, अविश्वास प्रस्ताव से पहले जेजेपी विधायक ने डिप्टी सीएम को दी ये नसीहत

Haryana Politics Latest News Updates भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तराखंड के बाद अब हरियाणा में भी सियासी पेंच में फंसती नजर आ रही है. दरअसल, जननायक जनता पार्टी (JJP) के वरिष्ठ विधायक देवेंद्र बबली ने कड़े तेवर दिखाते हुए अपनी पार्टी के नेता और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को नसीहत दी है.

Haryana Politics Latest News Updates भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तराखंड के बाद अब हरियाणा में भी सियासी पेंच में फंसती नजर आ रही है. दरअसल, जननायक जनता पार्टी (JJP) के वरिष्ठ विधायक देवेंद्र बबली ने कड़े तेवर दिखाते हुए अपनी पार्टी के नेता और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को नसीहत दी है.

जेजेपी के वरिष्ठ विधायक देवेंद्र बबली का कहना है कि दुष्यंत चौटाला गठबंधन और सरकार का साथ छोड़ें एवं सरकार से बाहर आ जाएं. देवेंद्र बबली ने कहा कि व्हिप जारी करके विधायकों को जबरन वोट करने के लिए कहा जा रहा है. जबकि, उन्हें लगता है कि जेजेपी और हरियाणा सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए.

इन सबके बीच, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है, उनका समर्थन करने वाले विधायक और उम्मीदवार भी पीछे हट गए हैं. अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं किया जाएगा, बल्कि सीधे मतदान होगा. कई चेहरे बेनकाब होंगे. लोगों की आवाज उठाना विपक्ष का काम है.

गौर हो कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. वहीं, इस मुद्दे पर कांग्रेस ने हरियाणा की मौजूदा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का दांव चला है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 25 विधायकों के हस्ताक्षर वाले अविश्वास प्रस्ताव को पेश किया गया है. फिलहाल, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इसे मंजूर कर लिया है. अब विधानसभा में इस पर 10 मार्च यानी कल बुधवार को चर्चा होनी है और उसके बाद मतदान कराया जाएगा.

वहीं, बीजेपी ने भी अविश्वास प्रस्ताव से निपटने के लिए व्हिप जारी कर अपने विधायकों को बुधवार को सदन में उपस्थित रहने और अविश्वास प्रस्ताव के के खिलाफ वोटिंग करने का निर्देश दिया है. लेकिन इस बीच जेजेपी विधायक की नाराजगी और तीखे तेवरों ने राज्य के सियासी हालातों को और हवा दे दी है.

Also Read: Petrol Diesel Price Hike : केंद्र और राज्य की सरकारों को तेल से जानिए कितनी होती हैं कमाई, जानें इस बारे में सब कुछ

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel