25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरियाणा के अंबाला-दिल्ली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 बसों की आपस में टक्कर, 5 लोगों की मौत

Road accident on Ambala Delhi highway: हरियाणा के अंबाला-दिल्ली हाईवे में दर्दनाक सड़क हादसा आज सुबह करीब 3 बजे हुआ है. 3 बसों के आपस में हुई टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है. 19 लोगों के घायल होने की खबर है.

हरियाणा ( Haryana) के अंबाला-दिल्ली हाईवे (Ambala-Delhi Highway) पर सोमवार यानी आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) हुआ है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत की हुई है. खबरों की मानें तो कटरा से दिल्ली की तरफ जा रही 3 टूरिस्ट बसें सुबह करीब 3 बजे आपस में टकरा गई. जिसमें 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, इस घटना में 19 लोगों के घायल होने की भी खबर है. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. यह हादसा हाईवे के पास स्थित हीलिंग टच अस्पताल के पास हुई है.

वहीं, घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक बस के डिवाइडर में चढ़ने की वजह से यह हादसा हुआ है. तीनों बसें कटरा से दिल्ली की तरफ जा रहीं थी. जब यह घटना घटी तो बस में सवार सभी यात्री सो रहे थे. तेज रफ्तार से आगे चलती बस के अचानक रुकने की वजह से पीछे से आ रही दोनों बसें उससे अचानक टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए.

Also Read: Omicron Cases in India LIVE: दिल्ली-महाराष्ट्र में ‘ओमिक्रॉन’ के सबसे अधिक मामले, कुल 578 संक्रमित
लोगों ने बसों से कूद कर बचाई जान

स्थानीय लोगों औऱ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद काफी चीख पुकार हो रही थी. कई यात्रियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं, बस के अंदर फंसे रहने के कारण 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. मरने वालों में 4 यात्री आगे की बस में तो वहीं, एक अन्य यात्री पीछे की बस में सवार थे. जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. हादसे के बाद हाईवे का रास्ता बंद हो गया जिससे आने जाने वाली गाड़ियां वहां फंसी रहीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel