23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग बार संघ चुनाव के परिणाम घोषित, देखें 16 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की लिस्ट, जानें किसने-किसे दी मात

हजारीबाग बार एसोसिएशन चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. कई प्रत्याशियों ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. राजकुमार राजू अध्यक्ष बने, वहीं सचिव के पद पर सुमन कुमार सिंह ने जीत हासिल की. इस चुनाव में 16 नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गयी. आइए देखते हैं किसने, कितने मतों से जीत हासिल की.

हजारीबाग बार एसोसिएशन चुनाव 2023-2025 के लिए 16 नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गयी. हजारीबाग बार के 873 अधिवक्ताओं ने इस बार पुरानी कमेटी के पदाधिकारियों को चुनने में रुचि दिखाई है. पिछले कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार राजू, सचिव सुमन कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष भरत कुमार सिंह को इस बार भी जीत मिली. संयुक्त सचिव प्रशासनिक के पद पर दीपक कुमार चंद्रवंशी को जीत मिली. पत्रकार कुणाल कुमार संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के पद पर विजय घोषित हुए हैं. 16 सदस्य की कमेटी में एक महिला अधिवक्ता अनुराधा मिश्रा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुनाव जीतने में सफल रहीं हैं. युवा अधिवक्ताओं को भी प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. दंडाधिकारी, बार कौसिंल रांची के पर्यवेक्षक व वीडियो रिर्कोडिंग के साथ मतगणना कार्य पूरा हुआ.

हजारीबाग बार भवन के प्रथम तल्ला में शनिवार को सुबह 11 बजे से मतगणना कार्य शुरू हुआ. बार काउंसिल झारखंड के पर्यवेक्षक मृत्युजंय श्रीवास्तव, परमेश्वर मंडल और बलेश्वर सिंह के निगरानी में मतगणना कार्य शुरू हुआ. हजारीबाग बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अधिवक्ता कृष्णदेव शर्मा, डॉ संतोष पांडेय और मनीष चंद्रा के साथ 25 अधिवक्ताओं की टीम मतगणना कार्य को पूरा कराया. जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किये गये थे. मतगणना कार्य का वीडियो रिर्कोडिंग किया गया. पूरे मतगणना कार्य के दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार उपस्थित थे. मतगणना शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण मे संपन्न हुआ.

Undefined
हजारीबाग बार संघ चुनाव के परिणाम घोषित, देखें 16 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की लिस्ट, जानें किसने-किसे दी मात 11

नव निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची

  • अध्यक्ष राजकुमार राजू 387 — मत मिले

  • उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह — 187

  • महासचिव सुमन कुमार सिंह — 344

  • कोषाध्यक्ष भरत कुमार — 246

  • उपकोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह — 253

  • संयुक्त सचिव प्रशासनिक दीपक कुमार चंद्रवंशी — 265

  • संयुक्त सचिव पुस्तकालय कुणाल कुमार — 299

  • कार्यकारिणी सदस्य अनुराधा मिश्रा — 445

  • भैया सुमित सिंहा — 325

  • शिवदत कुमार — 320

  • चंद्रिका प्रसाद — 289

  • गौरीशंकर प्रसाद — 251

  • मनमीत कुमार — 228

  • मो बहजाद अनवर — 225

  • विभव कुमार — 225

  • डॉ चंदन कुमार — 220

Undefined
हजारीबाग बार संघ चुनाव के परिणाम घोषित, देखें 16 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की लिस्ट, जानें किसने-किसे दी मात 12

बार एसोसिएशन चुनाव में 73 उम्मीदवारों को मिले मत का ब्योरा

  • अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान मे थे. इसमें अधिवक्ता भैया संजय कुमार को 64 मत, जवाहर प्रसाद को 374 और राज कुमार राजू को 387 मत मिला. तीन मत रद्द हुआ था.

Undefined
हजारीबाग बार संघ चुनाव के परिणाम घोषित, देखें 16 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की लिस्ट, जानें किसने-किसे दी मात 13
  • उपाध्यक्ष पद के लिए नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इसमें अभय कुमार सिंह 12 मत, अजय कुमार 113, अशोक कुमार सिन्हा 58, गोवर्धन साव 70, ममता कुमारी 94, रंजन प्रसाद 55, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा 159, शम्भू कुमार 71, विजय कुमार सिंह 187 मत मिला.

Undefined
हजारीबाग बार संघ चुनाव के परिणाम घोषित, देखें 16 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की लिस्ट, जानें किसने-किसे दी मात 14
  • महासचिव पद के लिए छह उम्मीदवार चुनाव मैदान मे थे. इसमें दुर्गा प्रसाद जायसवाल 127 मत, हीरालाल 103, महावीर प्रसाद 54, राज प्रकाश 134, रंजीत कुमार राणा 59, सुमन कुमार सिंह 344 मत मिला.

Undefined
हजारीबाग बार संघ चुनाव के परिणाम घोषित, देखें 16 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की लिस्ट, जानें किसने-किसे दी मात 15
  • कोषाध्यक्ष पद के लिए छह उम्मीदवार चुनाव मैदान मे थे. इसमें आशीष कुंदन 20 मत, भरत कुमार 246, दिलीप कुमार सिन्हा 228, कौलेश्वर प्रसाद कुशवाहा 154, मनोज कुमार यादव 71, संतोष कुमार ठाकुर 100 मत मिला.

Undefined
हजारीबाग बार संघ चुनाव के परिणाम घोषित, देखें 16 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की लिस्ट, जानें किसने-किसे दी मात 16
  • उपकोषाध्यक्ष पद के लिए छह उम्मीदवार चुनाव मैदान मे थे. इसमें बिष्णु दयाल कुशवाहा 155 मत, कुमार ज्योति भूषण 139, मो इम्तियाज 110, प्रवीण कुमार सिंह 255, सुरेश कुमार वर्मा 125, प्रदीप साव 38 मत मिला.

Undefined
हजारीबाग बार संघ चुनाव के परिणाम घोषित, देखें 16 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की लिस्ट, जानें किसने-किसे दी मात 17
  • संयुक्त सचिव प्रशासनिक पद के लिए पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इसमें अनुज कुमार राय 34 मत, दीपक कुमार चंद्रवंशी 265, निवेदिता श्री 257, प्रमोद कुमार 231, रंजीत कुमार सिन्हा 36 मत मिला.

Undefined
हजारीबाग बार संघ चुनाव के परिणाम घोषित, देखें 16 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की लिस्ट, जानें किसने-किसे दी मात 18
  • संयुक्त सचिव लायब्रेरी पद के लिए नौ उम्मीदवार चुनाव लड़े. इसमें कमाल अमरोही 106 मत, कुणाल कुमार 299, राजेश कुमार शर्मा 82, राजेश कुमार सिन्हा 26, संत कुमार दीक्षित 105, स्वप्न्न कुमार 83, विकाश कुमार 65, विनोद कुमार सिन्हा 28, योगेंद्र कुमार राणा 27 मत मिला.

Undefined
हजारीबाग बार संघ चुनाव के परिणाम घोषित, देखें 16 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की लिस्ट, जानें किसने-किसे दी मात 19
  • कार्यकारणी सदस्य में 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इसमें अनुराधा मिश्रा 445 मत मिले. फिर आशीष कुमार दुबे 203, अशोक कुमार 96, भैया सुमित सिन्हा 325, दीपक कुमार 126, धनेश्वर महतो 108, इंद्र कुमार पंडित 208, मनोहर साव 211, मनोज कुमार शर्मा 149, मो शाह फैशल खां 153, नरेश प्रसाद सिंह 103, राहुल कुमार 214, राजेश कुमार रंजन 180, संगीता सिंहा 208, संजय कुमार दास 178, सत्यनारायण सिंह 130, शिवदत्त कुमार 320, चंद्रिका प्रसाद 289, गौरी शंकर प्रसाद 251, मनमीत कुमार 228, मो बहज़ाद अनवर 225, सुबोध कुमार मधेश 91, उतम कुमार सिंह 204, वेकटेश्वर भवानी 108, विभव कुमार 225, डॉ चंदन कुमार 220, विनय कुमार 86 मत प्राप्त् किया.

Also Read: झारखंड में हजारीबाग बार एसोसिएशन की है अलग पहचान, आज चुनाव, टिकी हैं राज्यभर के अधिवक्ताओं की निगाहें
Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel