26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर के ‘स्वस्थ बेटियां, खुशहाल परिवार’ कार्यक्रम में डॉक्टर ने कहा- स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, बैलेंस डायट लें, मेडिटेशन करें

Healthy Daughters Happy Families: प्रभात खबर के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम ‘स्वस्थ बेटियां, खुशहाल’ परिवार में विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की कि वे स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. संतुलित आहार लें और मेडिटेशन जरूर करें.

Healthy Daughters, Happy Families Prabhat Khabar Health Awareness Program: धनबाद के आरएस मोर महाविद्यालय गोविंदपुर में प्रभात खबर की ओर से हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम ‘स्वस्थ बेटियांस खुशहाल परिवार’ का आयोजन किया गया. इसमें शहर की स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ गायत्री सिंह ने छात्राओं के विभिन्न सवालों के जवाब दिये. उन्होंने छात्राओं को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स दिये और उनकी काउंसेलिंग की. उन्होंने अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा. सैकड़ों छात्राओं ने कार्यक्रम का लाभ उठाया. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सिंह, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर सह कॉमर्स डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संदीप कुमार सौरभ, हिंदी डिपार्टमेंट की एसोसिएट प्रोफेसर तरुण कांति खलको, एसोसिएट शबनम परवीन और अन्य उपस्थित थे.

वैक्सीनेशन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव

डॉ गायत्री ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा मौत ब्रेस्ट कैंसर से हो रही है. वहीं सर्वाइकल कैंसर का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है. इससे बचने के लिए जागरूकता जरूरी है. ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए सेल्फ एक्जामिनेशन जरूरी है. सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है. नौ से 45 साल की उम्र तक पांच टीके लगाये जाते हैं. 30 साल के बाद महिलाएं साल में एक बार स्क्रनिंग करायें.

स्वच्छता का रखें ख्याल

डॉ गायत्री ने कहा कि युवतियां पीरियड्स के समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करें. ल्यूकोरिया की परेशानी हो, तो तत्काल अपने परिजन को बतायें. शरीर में खून की कमी के कारण चक्कर, उल्टी, कमजोरी या मन अशांत रहता है. नकारात्मक विचारों से बचें.

Dr Gayatri Healthy Daughters Happy Families
डॉ गायत्री. फोटो : प्रतीक

पीसीओडी के तहत होता है हार्मोनल बदलाव

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवावस्था में पीसीओडी की समस्या बढ़ती जा रही है. पीसीओडी यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी डिसआर्डर. इस डिसआर्डर के तहत हार्मोनल बदलाव आते हैं. इसके कारण मोटापा, इरेंगुलर पीरियड्स, चेहरे पर हेयर ग्रो होना, सिरदर्द, नींद न आना, ब्लड प्रेशर की शिकायत होती है. पीसीओडी से बचने के लिए सबसे पहले लाइफ स्टाइल में बदलाव लायें. पौष्टिक आहर लें, मेडिटेशन व योगा नियमित रूप से करें, तनाव व नकारात्मक विचार न पालें. 19 से 22 साल तक की युवतियों में पीसीओडी की समस्या तेजी से बढ़ रही है. साथ ही मोबाइल का इस्तेमाल कम करें. मोबाइल ब्रेन के नर्व को डैमेज करता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरी सब्जियां खायें, फास्ट फूड से करें परहेज

डॉ गायत्री ने युवतियों को हरी सब्जियां खाने, प्रतिदिन दूध पीने, आयरन, विटामिन, कैल्सियम लेने की सलाह दी. फास्ट फूड, जंक फूड व मैदे से बननेवाले खाद्य पदार्थों से परहेज करने को कहा. कोल्ड ड्रिंक्स, पैक्ड जूस पीने से मना किया.

प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह ने प्रभात खबर के अभियान की सराहना की

Dr Praveen Kumar Singh Healthy Daughters Happy Families
डॉ प्रवीण कुमार सिंह. फोटो : प्रतीक

कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सिंह ने प्रभात खबर द्वारा बेटियों के स्वास्थ्य को लेकर चलाये जा रहे अभियान की सराहना की. उन्होंने कहा कि युवावस्था में युवतियों को कई समस्याएं होती हैं. चिकित्सक ने उपयोगी जानकारी देकर उनकी समस्याओं का समाधान किया. चिकित्सक व प्रभात खबर का बहुत-बहुत आभार.

आज की युवतियां हैं जागरूक – प्रो रत्ना कुमार

Ratna Kumari Healthy Daughters Happy Families
रत्ना कुमार. फोटो : प्रतीक

कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर रत्ना कुमार ने कहा कि वर्तमान परिवेश की युवतियां जागरूक है. अपनी समस्या शेयर करती हैं. चिकित्सक ने न सिर्फ युवावस्था में होनेवाली परेशानी को बताया बल्कि उसके निराकरण की अच्छी जानकारी दी. प्रभात खबर की मुहिम सार्थक है. धन्यवाद प्रभात खबर.

प्रभात खबर की जितनी तारीफ की जाये, कम है – तरुण कांति खलको

Tarun Kanti Khalko Healthy Daughters Happy Families
तरुण कांति खलको. फोटो : प्रतीक

एसोसिएट प्रोफेसर तरुण कांति खलको ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम की जितनी तारीफ की जाये, कम है. छात्राओं को होनेवाली बीमारियां व उससे संबंधित समस्याओं की जानकारी व समाधान सराहनीय रहीं. स्वास्थ्य को लेकर छात्राओं में भी जागरूकता दिखी.

अखबार पढ़ने से बनते हैं शब्द बैंक

कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को अखबार पढ़ने की सार्थकता बतायी गयी. उन्हें बताया गया कि प्रभात खबर में पूरा एक पेज कैंपस सोसायटी के नाम से आता है. इसमें स्कूल कॉलेज, प्रतियोगिता में सफल स्टूडेंट्स से संबंधित खबरें होती हैं. स्टूडेंट्स की जरूरतों व उनकी रुचि का खास ध्यान इस पेज में होता है. छात्राओं ने अखबार को लेकर अपनी बातें साझा की. बताया कि स्थानीय खबरों के साथ देश-विदेश की खबरों से अखबार हमें अवगत कराता है. स्टूडेंट्स को कंपिटीशन की तैयारी में मदद मिलती है. इसका संपादकीय पृष्ट पढ़ने से नये शब्दों की जानकारी होती है, शब्द बैंक बनते हैं.

इसे भी पढ़ें

अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में तेलंगाना ओवरऑल चैंपियन, झारखंड पुलिस को मिले 5 मेडल

झारखंड से महाकुंभ जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 7 घायल, अयोध्या से देवरी की महिला लापता

हवा में कूदने के शौकीन रहें तैयार, जमशेदपुर में स्काई डाइविंग का रोमांच 16 फरवरी से

दुमका कोर्ट में पेशी के बाद बोलीं दीपिका, केंद्र पर बकाया हो जायेगा 2.36 लाख करोड़

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel