28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुरः PWD ऑफिस में शराब पीना पड़ा भारी, प्रधान सहायक समेत तीन निलंबित, वीडियो हुआ था वायरल

अकबरपुर ब्लॉक के 12 गांव के पास लोक निर्माण विभाग का प्रांतीय खंड कार्यालय है. सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कार्यालय का एक बाबू व कर्मचारी अन्य लोगों के साथ शराब पीते दिखाई दे रहे हैं.

कानपुरः लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड कार्यालय परिसर में बाबू और कर्मचारियों का सोशल मीडिया पर सोमवार को शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में गठन की गई तीन सदस्यीय जांच टीम ने रिपोर्ट सौंप दी है. शराब पीने की पुष्टि होने पर अधीक्षण अभियंता के निर्माण खंड 1 के प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

अकबरपुर ब्लॉक के 12 गांव के पास लोक निर्माण विभाग का प्रांतीय खंड कार्यालय है. सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था. जिसमें कार्यालय का एक बाबू व कर्मचारी अन्य लोगों के साथ शराब पीते दिखाई दे रहे हैं और ठहाकों की आवाज सुनाई दे रही. हालांकि इन्हीं ठहाकों के बीच में किसी शख्स ने फाइल की आड़ में शराब पीते हुए वीडियो बना लिया. और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

Also Read: यूपीः CSJMU और IIT कानपुर के बीच हुआ करार, जल्द होगी ड्रोन लैब की स्थापना
तीन सदस्यीय टीम का हुआ था गठन

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड नवीन शर्मा ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित की थी. जिसकी रिपोर्ट में वीडियो 5 साल पुराना बताया गया है. जांच टीम ने कार्यालय में शराब पीने में 5 में से 3 कर्मचारियों की पहचान की थी. जिसमें पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक के प्रशासनिक अधिकारी रामखेलावन प्रधान सहायक कमल अग्रवाल व पूर्व में निलंबित वरिष्ठ सहायक अवनीश कुमार के शामिल होने की पुष्टि हुई है. जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कन्हैया झा ने निर्माण खंड 1 के प्रशासनिक अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उन्हें एक्सईएन कानपुर नगर कार्यालय में संबंध करने के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel