21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से ओडिशा में भारी बारिश, भूस्खलन से 19 गांवों का संपर्क टूटा

ओडिशा के नुआपाड़ा, बलांगीर, कालाहांडी, बारगढ़, बौध, सोनपुर, संबलपुर जिलों में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ओडिशा तट पर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार सुबह बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में कहा कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण के कारण कम दबाव का क्षेत्र बना और इसके प्रभाव से ओडिशा तट पर 22 जुलाई तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है.

मछुआरों को मौसम विभाग की सलाह, समुद्र में न उतरें

मौसम कार्यालय ने मछुआरों को इस दौरान समुद्र में न उतरने की सलाह दी है. चक्रवाती परिसंचरण के अगले दो दिन के दौरान ओडिशा से आगे बढ़ने की संभावना है और इससे 24 जुलाई तक राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश तथा पूरे राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने 24 जुलाई को एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने का पूर्वानुमान जताया है.

ओडिशा के इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट

ओडिशा के नुआपाड़ा, बलांगीर, कालाहांडी, बारगढ़, बौध, सोनपुर, संबलपुर जिलों में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: Weather Forecast Updates : बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र से आंध्रप्रदेश, ओडिशा, बंगाल में होगी बारिश, जानें झारखंड- बिहार-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

आईएमडी ने मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, कंधमाल, रायगढ़, गजपति, गंजम, अंगुल, नयागढ़, कटक और ढेंकनाल जिलों में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच भारी बारिश की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

बयापाड़ा घाट में भूस्खलन से 19 गांवों का संपर्क टूटा

मौसम विभाग ने मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, गंजम और गजपति जिलों के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की चेतावनी भी दी है. मलकानगिरी से प्राप्त एक खबर के अनुसार, बृहस्पतिवार को मूसलाधार बारिश के कारण बयापाड़ा घाट में भूस्खलन के बाद नाकामामुडी पंचायत के कम से कम 19 गांवों का संपर्क टूट गया.

सबसे ज्यादा 139 मिमी वर्षा नयागढ़ में

ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर भारी बारिश हुई है. सबसे ज्यादा 139 मिलीमीटर वर्षा नयागढ़ में रिकॉर्ड की गयी. दो जगहों पर बहुत भारी वर्षा हुई, जबकि 10 जगहों पर भारी वर्षा दर्ज की गयी है. आईएमडी भुवनेश्वर के मुताबिक, जिन जगहों पर सबसे ज्यादा बारिश हुई है, उसमें नयागढ़, बोलागाड़ा, बानकी, पदमपुर, धरमगढ़, झरियागांव, बिस्साम-कटक, कामाख्या नगर, रायघर, खपरखोल, लांजीगढ़, देवगांव और भापुर शामिल हैं.

Also Read: Cyclone Yaas Updates: यास तूफान से बंगाल-ओडिशा के साथ इन राज्यों में भी होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

किस जिले में कहां कितनी वर्षा हुई

नायागढ़ जिले के नायागढ़ में 139 मिमी, खुर्दा जिले के बोलागाड़ा में 128 मिमी, कटक जिले के बानकी में 93 मिमी, बारागढ़ जिले के पदमपुर में 76 मिमी, रायगढा जिले के पदमपुर में 76 मिमी, कालाहांडी जिले के धरमगाड़ा में 70 मिमी, नवरंगपुर जिले के झरियागांव में 70 मिमी, रायगडा जिले के बिस्साम-कटक में 67.2 मिमी, ढेंकनाल जिले के कामाख्या नगर में 65.2 मिमी, नवरंगपुर जिले के रायघर, बोलांगीर जिले के खपराखोल में 65-65 मिमी, कालाहांडी के लांजीगढ़ में 64.6 मिमी, बोलांगीर जिले के देवगांव में 63 मिमी और नायागढ़ जिले के भापुर में 60.3 मिमी वर्षा हुई है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel