26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलमान खान की मां को देखकर गाड़ी में क्यों छिप जाती थीं हेलेन? सालों बाद अरबाज खान के शो में हुआ खुलासा

टॉक शो द इनविंसिबल्स में हेलेन ने पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. अरबाज खान के शो में हेलेन ने बताया कि इस एक वजह से वो सलमा खान को देखकर गाड़ी में देखकर छिप जाती थी. बता दें कि इसका प्रोमो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

The Invincibles show: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और बेहतरीन डांसर हेलेन (Helen) हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) के टॉक शो द इनविंसिबल्स (The Invincibles) में नजर आई. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के बार में कई बातें बताई, जिससे हर कोई अनजान था. बातचीत में हेलेन ने बताया कि आखिर क्यों वो सलमान खान की मां सलमा खान को देखकर गाड़ी में छिप जाती थी.

द इनविंसिबल्स शो में हेलेन

द इनविंसिबल्स में हेलेन ने अरबाज खान को बताया कि वो कभी नहीं थीं कि सलीम अपने परिवार से अलग हो. उन्होंने कहा, शुरुआत में मैं क्या करती थी, आप जानते है कि जब मैं बैंडस्टैंड के पास से गुजरती थी, और मुझे पता चलता था कि कभी-कभी मम्मी (सलमा) बालकनी में खड़ी होती है, मैं तुरंत नीचे झुक जाती थी ताकि वह मुझे न देख सकें और सोचे की कार आपके घर के पास खाली होगी. मैं उनकी इतनी इज्जत करती थी.

हेलेन ने कही ये बात

हेलेन और स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने 1980 में शादी किया था. इसी शो में उन्होंने सलीम संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने बताया था, उन्होंने (सलीम ने) मुझे एक भूमिका दी (एक फिल्म में). हम दोस्त बन गए, मम्मी बहुत अच्छी थीं; (यह कठिन रहा होगा) तुम्हारी मां के लिए, वह उस समय बहुत कुछ सह चुकी होंगी. मुझे लगता है कि नियति ने मुझे आप सभी के करीब ला दिया और मुझे आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहिए… मैं कभी भी (सलीम के लिए) परिवार से अलग नहीं होना चाहती थी.

जानें कहां देख सकते है अरबाज खान का शो

बता दें कि अरबाज खान का ये शो द इनविंसिबल्स विद अरबाज खान बॉलीवुड बबल यूट्यूब चैनल पर देख सकते है. इसके प्रोमो वीडियोज वो अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट करते है. शो में जावेद अख्तर, वहीदा रहमान, शत्रुघ्न सिन्हा और महेश भट्ट जैसे गेस्ट शिरकत कर रहे है. आखिरी बार एक्टर वेब सीरीज तनाव में नजर आए थे.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel