23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के घर ‘डबल किलकारी’, फिर बने नाना-नानी, जुड़वा बच्चों की मां बनीं अहाना

Hema malini and Dharmendra daughter Ahana Deol blessed with twin girls : बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) एक बार फिर से नाना- नानी बन गए हैं. उनकी छोटी बेटी अहाना देओल (Ahana Deol) ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है. अहाना ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर खुद दी है. जिसके बाद धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के फैंस कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे है. अहाना का ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Hema malini and Dharmendra daughter Ahana Deol blessed with twin girls : बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) एक बार फिर से नाना- नानी बन गए हैं. उनकी छोटी बेटी अहाना देओल (Ahana Deol) ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है. अहाना ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर खुद दी है. जिसके बाद धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के फैंस कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे है. अहाना का ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

अहाना देओल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ग्रीटिंग कार्ड पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, कभी-कभी मिरेकल्स पेयर में होता है. हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि घर में Astraia & Adea Vohra नाम की दो बेटियों का आगमन हुआ है. जन्म 26 नवंबर, 2020 को हुआ. साथ ही लिखा, पेरेंट्स वैभव वोहरा और अहाना प्राउड फील कर रहे हैं. भाई डेरिअन वोहरा उत्सुक हैं. वहीं, ग्रैंडपेरेंट्स धर्मेंद्र और हेमा मालिना ओवरजॉएड हैं.

Undefined
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के घर ‘डबल किलकारी’, फिर बने नाना-नानी, जुड़वा बच्चों की मां बनीं अहाना 3

ये खबर जानते ही सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के फैंस उन्हें खूब सारी बधाई संदेश दे रहे हैं. वहीं, अब तक इस पर धर्मेंद्र औऱ हेमा मालिनी का कोई रिएक्शन नहीं आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अहाना अभी अस्पताल में ही हैं औऱ उन्हें अभी डिस्चार्ज नहीं किया गया है. बता दें कि अहाना का पहले से एक बेटा है, जिसका नाम डेरिन है.

Also Read: PHOTOS : जब ट्रांसपेरेंट गाउन पहने हिना खान ने दिखाया था जलवा, ‘तूफानी सीनियर’ का बोल्‍ड अंदाज देख फैंस के उड़ गए थे होश

गौरतलब है कि अहाना ने 2014 में दिल्ली के बिजनेसमैन वैभव बोहरा से शादी की थी. ये शादी लव कम अरेंज मैरिज थी. अहाना सनी देओल और बॉबी देओल की सौतेली बहन है. बता दें कि अहाना कभी एक्टर रणवीर सिंह को डेट करती थीं. कॉलेज के दिनों में अहाना और रणवीर ने कुछ टाइम के लिए एक- दूसरे को डेट किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel