27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: धनबाद से 81 हिंदुओं व 81 मुसलमानों को तीर्थ यात्रा पर भेजेगी हेमंत सोरेन की सरकार

बीपीएल कोटि के 60 साल से ऊपर के लोग योजना के लाभुक होंगे. शर्त यह भी है कि इसके लाभार्थी ने पूर्व में ऐसी किसी योजना का लाभ नहीं लिया हो. योजना के तहत तीर्थ जाने वाले व्यक्ति को अपने साथ एक व्यक्ति को ले जाने की छूट दी गयी है.

बाघमारा (धनबाद), रंजीत सिंह. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत धनबाद के सभी 10 प्रखंडों से 81 हिंदुओं एवं 81 मुस्लिमों को तीर्थ यात्रा पर भेजेगी. इस मामले में प्रखंड मुख्यालय को झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेटीडीसीएल) के एमडी ने पत्र लिखकर 10-10 लोगों की सूची सभी प्रखंडों से मांगी है. इस आलोक में सभी पंचायत सेवकों से लाभुकों की सूची तलब की है. उपायुक्त ने 24 जनवरी को इस आशय का पत्र जारी किया था.

चयन का फॉर्मूला

‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के लाभुकों का चयन सरकार की शर्तों के मद्देनजर किया जाना है. प्रावधान के अनुसार, बीपीएल कोटि के 60 साल से ऊपर के लोग योजना के लाभुक होंगे. शर्त यह भी है कि इसके लाभार्थी ने पूर्व में ऐसी किसी योजना का लाभ नहीं लिया हो. योजना के तहत तीर्थ जाने वाले व्यक्ति को अपने साथ एक व्यक्ति को ले जाने की छूट दी गयी है. इस आश्रित का नाम आवेदन के साथ देना अनिवार्य है.

हिंदू इन स्थानों की कर सकते हैं यात्रा

पूरे धनबाद जिला से शामिल होने वाले 81 हिंदू तीर्थ यात्रियों को विशेष ट्रेन से आईआरसीटीसी के माध्यम से फरवरी में द्वारिका एवं सोमनाथ की यात्रा करायी जायेगी.

Also Read: सीएम तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को कराया जा रहा भ्रमण, अल्पसंख्यक बुजुर्गों को लेकर अजमेर के लिए रवाना हुई ट्रेन

मुस्लिम तीर्थ यात्री के लिए स्थल निर्धारित

मुस्लिम तीर्थ यात्री इस योजना के तहत अजमेर शरीफ, आगरा, फतेहपुर सीकरी की यात्रा कर सकते हैं. इनके लिए भी विशेष ट्रेन की व्यवस्था सरकार ने आईआरसीटीसी के माध्यम से की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel