26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heropanti 2 Movie Review: जबरदस्त एक्शन से भरपूर है टाइगर श्रॉफ की मूवी, यूजर्स बोले- पैसा वसूल फिल्म

Heropanti 2 Movie Review: अहमद खान की फिल्म हीरोपंती 2 को लेकर टाइगर श्रॉफ के फैंस ट्विटर पर अपना रिव्यू दे रहे है. फिल्म को उनके चाहने वालों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. बता दें कि आज अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

फ़िल्म-हीरोपंती 2

निर्देशक – अहमद खान

कलाकार – टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, तारा सुतारिया और अन्य

प्लेटफार्म -सिनेमाघर

रेटिंग -तीन

Heropanti 2 Movie Review: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने ‘हीरोपंती’ फिल्म से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन थी. एक बार फिर से टाइगर ‘हीरोपंती 2′ फैंस के लिए लेकर आए है. आज फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में एक्टर तारा सुतारिया संग रोमांस करते दिख रहे है. तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के रोल में नजर आ रहे है.

हीरोपंती 2 को लेकर फैंस दे रहा रिव्यू

अहमद खान की फिल्म हीरोपंती 2 को लेकर टाइगर श्रॉफ के फैंस ट्विटर पर अपना रिव्यू दे रहे है. फिल्म को उनके चाहने वालों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, फुल एंटरटेनिंग पैसा वसूल मूवी. एक अन्य यूजर ने लिखा, एक अच्छी एक्शन थ्रिलर फिल्म और हां टाइगर श्रॉफ अद्भुत थे… कहानी दिलचस्प थी यह कुछ ऐसा नहीं था जो आपने एक सामान्य फिल्म देखी हो.

https://twitter.com/dannytigerian/status/1519835321940459520


हीरोपंती 2 रिव्यू

ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने हीरोपंती 2 देखते हुए लिखा, सेंसर बोर्ड में हीरोपंती 2 देख रहा हूं! फुल ऑन एक्शन ही एक्शन. टाइगर श्रॉफ डैशिंग लग रहा है. एक अन्य ट्वीट मं उन्होंने फिल्म का रिव्यू भी दिया है. उमैर ट्विटर पर लिखते है, फर्स्ट रिव्यू #Heropanti2 ओवरसीज सेंसर से! कुल मिलाकर यह एक टिपिकल मसाला एंटरटेनर है, जो एक्शन से भरपूर है. एंटरटेनमेंट पर ध्यान देने के साथ फिल्म निस्संदेह 2022 की बेस्ट हिंदी एक्शन फिल्म है.

https://twitter.com/UmairSandu/status/1518257206453583872
https://twitter.com/UmairSandu/status/1518867061396721664
Also Read: Whistle Baja 2.0: हीरोपंती 2 का नया गाना Whistle Baja 2.0 हुआ रिलीज, कृति सेनन का दिखा स्टनिंग लुक, VIDEO
तारा सुतारिया की आलोचना

उमैर संधू ने एक अन्य ट्वीट में हीरोपंती 2 एक्ट्रेस तारा सुतारिया के बारे में लिखा है. उमैर लिखते है, तारा सुतारिया बॉलीवुड में अब तक की सबसे खराब एक्ट्रेस है. ब्यूटी विथ जीरो एक्टिंग स्किल्स. हे भगवान. कौन लोग इसको फिल्म्स दे देते है. बता दें कि फिल्म हीरोपंती 1 में कृति सेनन थी. फिल्म के गाने काफी हिट हुए थे.


Runway 34-Heropanti 2 का क्लैश

वहीं, अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 भी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ऐसे में अजय और टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है. रनवे 34 में अजय के अलावा रकुल प्रीत सिंह औऱ अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel