26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगराः तेज रफ्तार कार और ऑटो में हुई भिड़ंत, सीसीटीवी वीडियो आया सामने, कई सवारियां घायल

आगराः फतेहाबाद रोड स्थित कलाल खेरिया चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने लोडिंग टेंपो में टक्कर मार दी. जिससे टेंपो में बैठी हुई सवारियां उछल कर सड़क पर जा गिरी. वहीं कई सवारी के इस दुर्घटना में गंभीर चोटें भी आई है.

आगराः फतेहाबाद रोड स्थित कलाल खेरिया चौराहे पर रविवार सुबह तड़के तेज रफ्तार कार ने लोडिंग टेंपो में टक्कर मार दी. जिससे टेंपो में बैठी हुई सवारियां उछल कर सड़क पर जा गिरी. वहीं कई सवारी के इस दुर्घटना में गंभीर चोटें भी आई है. जिनको अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद चालक अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दुर्घटना की भयावहता और घटना के बाद कार चालक द्वारा एक घायल को कुचल कर भागने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. घटना से भागते कार चालक को कुछ लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया.

आगरा में कार ने टेंपो को मारी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 4:00 बजे कछपुरा कुंडोल निवासी दाताराम लोडिंग टेंपो से बसई मंडी से सब्जी लेकर लौट रहे थे. उनके टेंपो में तीन अन्य लोग भी सवार थे. दाताराम द्वारा दी गई. जानकारी के अनुसार कलाल खेड़िया चौराहे के पास सामने से एक बेकाबू कार ने उनके लोडिंग टेंपो में टक्कर मार दी. इस दौरान कर में बैठे हुए तीन युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे. लेकिन घटना के बावजूद कार चालक ने अपनी कार नहीं रोकी और सड़क पर पड़े घायल लोगों के ऊपर से कार को रौदता हुआ कार लेकर भाग गया. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने वाहनों से कार चालक का पीछा किया और आगे चलकर उसे पकड़ लिया. बताया जा रहा है कार चालक द्वारा माफी मांगने के बाद कुछ लोगों ने उसे वहां से भगा दिया.

Also Read: आगरा: सिंगल पिलर तकनीक से बनाए जाएंगे 15 ऐलिवेटिड स्टेशन, मेट्रो ने दूसरे कॉरिडोर के निर्माण के लिए लिया फैसला
सीसीटीवी में कैद हुई घटना

वहीं इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें कार और ऑटो आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. कार द्वारा इतनी तेजी से ऑटो में टक्कर मारी गई की ऑटो में बैठे हुए लोग सड़क पर उछलकर गिर पड़े. कार भी टक्कर की वजह से दूसरी दिशा में मुड़ गई. कार चालक अपनी कार को घायलों के ऊपर चढ़कर भागते हुए भी दिखाई दे रहा है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel