24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB News : विधानसभा में फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, तृणमूल व भाजपा विधायकों ने थाली व घंटी बजा किया प्रदर्शन

शुभेंदु के साथ भाजपा के मुख्य सचेतक मनोज टिग्गा, शंकर घोष समेत कुछ अन्य विधायक भी थे. बाद में भाजपा ने घंटी व झुनझुना खरीदा कर मंगवाया गया. दोनों दलों को देख कर ऐसा लग रहा था मानो विधानसभा में बर्तन बजाने की प्रतियोगिता चल रहा हो.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा (Assembly) में गुरुवार को भी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दोपहर 3-5 बजे के बीच विधानसभा परिसर में जम कर हंगामा हुआ. केंद्रीय उपेक्षा के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के पूर्व घोषित तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन का आज आखिरी दिन था. ऐसे में सत्तापक्ष के विधायक व मंत्री विधानसभा परिसर में आंबेडकर की मूर्ति के सामने धरना पर बैठे हुए थे. सत्तापक्ष की ओर से थालियां बजाकर केंद्र सरकार का विरोध जताया जा रहा था. वे चोर-चोर का नारा लगा थे. इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी विधानसभा से निकल रहे थे. उनके निकलते देख तृणमूल कांग्रेस के विधायक जोर-जोर से चिल्लाने लगे. साथ में थाली भी बजा रहे थे. यह सब देख शुभेंदु अधिकारी अपना आपा खो बैठे. वह अपनी गाड़ी में ना बैठक कर दोबोरा विधानसभा सभागार के मुख्य प्रवेश द्वारा पर बैठे गये.


शुभेंदु अधिकारी विधानसभा लॉबी के विपरीत दिशा में धरने पर बैठे

शुभेंदु अधिकारी विधानसभा लॉबी के विपरीत दिशा में धरने पर बैठे थे. भाजपा विधायक कप, कटोरी, बांसुरी भी लेकर आये और धरने पर बैठ गये. भाजपा के विधायक सत्तारूढ़ दल को जवाब देने के लिए सस्पेन (चाय बनाने वाली बर्तन) पोस्टर, प्लेट, थाली व कप बजा कर विरोध कर रहे थे. शुभेंदु के साथ भाजपा के मुख्य सचेतक मनोज टिग्गा, शंकर घोष समेत कुछ अन्य विधायक भी थे. बाद में भाजपा ने घंटी व झुनझुना खरीदा कर मंगवाया गया. दोनों दलों को देख कर ऐसा लग रहा था मानो विधानसभा में बर्तन बजाने की प्रतियोगिता चल रहा हो.

Also Read: Bengal News : तृणमूल में ‘श्रीकृष्ण-अर्जुन’ के समान हैं ममता और अभिषेक : मदन मित्रा
आज भी लगा चोर- चोर का नारा

तृणमूल की ओर से बाप चोर बेटा चोर का नारा दिया जा रहा था. वहीं भाजपा की ओर से दीदी चोर, तृणमूल के सभी चोर का नारा लगाया जा रहा था. नारेबाजे के कारण माहौल गरमा गया था. स्थिति को संभालने के लिए विधानसभा के परिसर के भीतर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. डीसी सेंट्रल दिनेश कुमार, ज्वाइंट सीटी (ई) मिराज खालीद, डीसी ईबी राहुल दे समेत पुलिस के कई आला अधिकारी विधानसभा परिसर के अन्दर तैनात थे. ज्ञात हो कि ,राष्ट्रगान का अपमान करने और बिना इजाजत विधानसभा में धरना देने के मामले में भाजपा के 12 सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है.

Also Read: UP News: शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी फिर सड़क पर उतरे, विधान भवन कूच के दौरान पुलिस ने रोका

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel