22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हॉकी वर्ल्ड कप 2023: नीदरलैंड ने मलयेशिया को 4-0, न्यूजीलैंड ने चिली को 3-1 से हराया

Hockey World Cup 2023: न्यूजीलैंड बनाम चिली का मैच शुरू हुआ. मैच की शुरुआत से ही न्यूजीलैंड की टीम ने चिली पर दबाव बनाने की कोशिश की. लेकिन, चिली के खिलाड़ी मौका नहीं दे रहे थे. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने पहले क्वार्टर में दो गोल किये. यह दोनों फील्ड गोल थे.

राउरकेला से जगरनाथ महतो. पुरुष हॉकी विश्व कप-2023 में शनिवार को यहां बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में दो मैच खेले गये. पहला मैच न्यूजीलैंड बनाम चिली तथा दूसरा मैच नीदरलैंड और मलयेशिया के बीच खेला गया. न्यूजीलैंड ने चिली को 3-1 तथा नीदरलैंड ने मलयेशिया को 4-0 से हराया. शनिवार को इंडिया का कोई मैच न होने से दर्शकों की ज्यादा भीड़ नजर नहीं आयी.

शनिवार की दोपहर एक बजे न्यूजीलैंड बनाम चिली का मैच शुरू हुआ. मैच की शुरुआत से ही न्यूजीलैंड की टीम ने चिली पर दबाव बनाने की कोशिश की. लेकिन, चिली के खिलाड़ी मौका नहीं दे रहे थे. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने पहले क्वार्टर में दो गोल किये. यह दोनों फील्ड गोल थे. सैम लेन व सैम दिहा ने एक-एक गोल किया.

इस क्वार्टर में चिली व न्यूजीलैंड को एक-एक पेनल्टी कार्नर मिला. लेकिन, दोनों ही टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी. दूसरे क्वार्टर के 19वें मिनट में न्यूजीलैंड ने एक और गोल किया. सैम हिहा ने यह गोल किया. यह उनका दूसरा गोल था. वहीं, जवाब में चिली ने चौथे क्वार्टर में अपना पहला गोल किया. टीम की ओर से इग्नासियो कोंटार्डो ने यह गोल किया.

Also Read: Hockey World Cup 2023: आतिशबाजी व संगीत के बीच 20 हजार दर्शकों ने बढ़ाया हौसला

वहीं, दोपहर तीन बजे से शुरू नीदरलैंड व मलयेशिया की टीमों में पहले क्वार्टर में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. लेकिन, नीदरलैंड ने दूसरे क्वार्टर में 2 गोल किये. वैन डाम थीजिस ने 19वें मिनट में फील्ड गोल किया. जॉनसिन जिप ने 23वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी.

तीसरे क्वार्टर तक मलेशिया के पास 3 पेनल्टी कार्नर के मौके मिले, लेकिन खिलाड़ी इसका फायदा नहीं उठा सके. आखिरी क्वार्टर में नीदरलैंड के खिलाड़ी बेनिस टेउन ने 46वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल दिया. वहीं, नीदरलैंड के क्रोन ने 59वें मिनट में फील्ड गोल दागकर अपनी टीम को 4-0 से जीत दर्ज करने में मदद की.

Also Read: Hockey World Cup 2023: भारतीय टीम बन सकती है हॉकी वर्ल्ड चैंपियन, पाकिस्तान के दिग्गज ने बताया प्रबल दावेदार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel