21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi Special Bus: होली के त्योहार पर घर जाना हुआ आसान, आज से कानपुर से चलेगी रोडवेज की 346 अतिरिक्त बसें

Holi Special Bus: होली के त्योहार को देखते हुए यात्रियों को घर जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए रोडवेज प्रबंधन ने कानपुर से शुक्रवार को 9 अलग-अलग रूटों पर 346 अतिरिक्त बसों को चलाने का फैसला किया है. 13 मार्च तक अतिरिक्त बसों का संचालन होता रहेगा.

Holi Special Bus: होली के त्योहार को देखते हुए यात्रियों को घर जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए रोडवेज प्रबंधन ने कानपुर से शुक्रवार को 9 अलग-अलग रूटों पर 346 अतिरिक्त बसों को चलाने का फैसला किया है. जिन रूटों पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है. उन रूटों पर अतिरिक्त बस चलाने के साथ ही यात्रियों की संख्या बढ़ने पर 50 बसों को रिजर्व में भी रखा गया है. 13 मार्च तक अतिरिक्त बसों का संचालन होता रहेगा. वही त्योहार पर ड्यूटी कर रहे चालक और परिचालक के लिए इनामी योजना भी रोडवेज विभाग की ओर से लाई गई है.

बिना छुट्टी लिए चलाएं बस और पाएं इनाम

तीन से 12 मार्च तक बिना अवकाश लिए दस दिनों तक डेली 300 किमी. बस चलाने पर ड्राइवरों  और परिचालकों को चार हजार तो नौ दिन में 2700 किमी. बस चलाने पर 3150 रुपये का भुगतान नियमित और संविदा चालकों को दिया जाएगा. इसके अलावा तकनीकी कर्मचारियों को 1200 और एक हजार रुपये तो आईटीआई और संविदा कर्मियों को 600 और 500 रुपये का नगद भुगतान एकमुश्त किया जाएगा. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद कुरील ने प्रबंधन का आभार जताया है.

कानपुर से दिल्ली, आगरा और  मेरठ  रूटों पर चलेंगी बसें
Also Read: UP News : SP MLA इरफान सोलंकी कानपुर में भू माफिया घोषित, करीबी पार्षद मन्नू सहित तीन पर गैंगस्टर एक्ट

कानपुर से दिल्ली, आगरा मेरठ रूटों पर 145 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही कानपुर से प्रयागराज 45 बसें, कानपुर से गोरखपुर 40 बसें, कानपुर से बहराइच 26 बसें, कानपुर से उन्नाव हरदोई 20 बसें, कानपुर से बनारस 15 बसें, कानपुर से लखनऊ 60 बसें, कानपुर से झांसी 15 बसें, कानपुर से रायबरेली 40 बसें चलेंगी.वहीं 50 बसों को रिजर्व में भी रखागया है.जिस रुट पर यात्री की संख्या बढ़ेगी उस रुट पर इन बसों को भेजा जाएगा.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel