26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Honda ने 2024 सीईएस में नई इलेक्ट्रिक सेडान कार को किया शोकेस, 2026 में होगी लॉन्च

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने कहा कि 0 सीरीज सैलून कंपनी के एक प्रमुख ईवी का पूर्वावलोकन करती है, जो कम मंजिल, स्पोर्टी गतिशीलता और दमदार पावरट्रेन वाले वाहनों की पेशकश पर ध्यान केंद्रित करने के साथ एक नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म पर बैठेगी.

Honda 0 Series Saloon: जापान की दिग्गज कार बनाने वाली कंपनी होंडा मोटर ने लॉस वेगास में आयोजित 2024 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (2024 सीईएस) के दूसरे दिन बुधवार को ग्लोबल मार्केट में अपनी नई होंडा 0 सीरीज इलेक्ट्रिक सेडान कार को शोकेस किया है. इस शो में उसने अपने लाइनअप की दो कॉन्सेप्ट मॉडल को भी प्रदर्शित किए. टोक्यो बेस्ड कार बनाने वाली कंपनी 2050 तक अपने सभी उत्पादों और गतिविधियों को कैब्रोन न्यूट्रल करने की रणनीति पर काम कर रही है. 2024 सीईएस में प्रदर्शित की गई 0 सीरीज इलेक्ट्रिक सेडान इस बात का प्रतीक है कि होंडा अपने ग्लोबल ब्रांड स्लोगन और इलेक्ट्रिफिकेशन की नीति के तहत बहुत बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है. इसी के तहत उसने होंडा 0 सीरीज सैलून इलेक्ट्रिक सेडान कार को पेश किया है.

होंडा 0 सीरीज सैलून का फ्रंट डिजाइन

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने कहा कि 0 सीरीज सैलून कंपनी के एक प्रमुख ईवी का पूर्वावलोकन करती है, जो कम मंजिल, स्पोर्टी गतिशीलता और दमदार पावरट्रेन वाले वाहनों की पेशकश पर ध्यान केंद्रित करने के साथ एक नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म पर बैठेगी. होंडा 0 सीरीज सैलून अपने हिस्से के लिए एक सुव्यवस्थित और फ्यूचरिस्टिक सेडान की तरह दिखती है, जिसमें वेज शेप्ड नोज, प्लॉविंग रूफलाइन और हाई सेट रियर इसे लगभग स्टेटलाइक प्रोफाइल प्रदान करते हैं. इसे वेज शेप्ड नोज फीचर्स एक डिजिटल पैनल है, जिसमें एक नया लुक होंडा ‘एच’ लोगो है. यह आने वाली ईवी कारों पर दिखाई देगा. पैनल ग्राफिक्स के साथ कॉन्सेप्ट के फेशिया में थ्री-डाइमेंशन ग्राफिक्स को जोड़ता है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि यूनिट सेडान की नोज की तुलना में इनसेट है. मेन हेडलैम्प्स छोटे बोनट की तुलना में नोज से ऊपर की ओर लगे हुए हैं, जो विंडशील्ड के बेस में इंटीग्रेटेड दिखाई देते हैं.

होंडा 0 सीरीज सैलून का रियर डिजाइन

होंडा 0 सीरीज सैलून के रियर में भी एक समान 3डी-इफेक्ट इल्यूमिनेटेड पैनल है, जिसमें सामने की तरह लाइट रिंग हैं और इसके बीच में होंडा लिखा हुआ है. इस कॉन्सेप्ट में एक एक्सटेंसिव ग्लास हाउस भी शामिल है, जिसमें लो-सेट विंडस्क्रीन एक पैनोरमिक ग्लास रूफ के साथ मिल जाती है. यह पैसेंजर सेल के पीछे तक फैली हुई है. जो चीज इस कॉन्सेप्ट को और अधिक अलग दिखाने में मदद करती है, वह बड़े पैमाने पर गल्विंग डोर की जोड़ी है, जो यात्री केबिन की लंबाई को बढ़ाती है.

Also Read: मिडिल क्लास के बजट से बाहर हो गई Innova Crysta, टोयोटा ने बढ़ा दी कीमत

होंडा 0 सीरीज सैलून का इंटीरियर

केबिन की ओर बढ़ते हुए होंडा 0 सीरीज सैलून के कॉन्सेप्ट में सभी बैठने वालों के लिए अलग-अलग सीटों के साथ चार सीटों वाला लेआउट है. होंडा का कहना है कि इस कॉन्सेप्ट में स्टीयर-बाय-वायर सिस्टम है, जिसका मतलब है कि स्टीयरिंग का आगे के पहियों से कोई सीधा संबंध नहीं है. योक-शैली का स्टीयरिंग ड्राइवर का स्वागत करने के लिए डैशबोर्ड से बाहर निकलता है. सेंटर कंसोल के पास और यात्री पक्ष पर दिखाई देने वाली डिजिटल स्क्रीन के साथ समग्र शैली काफी न्यूनतम है. इसके इंस्ट्रूमेंट पैनल में एक ह्यूमैन मशीन इंटरफ़ेस (एचएमआई) है, जो एक परिष्कृत और निर्बाध यूजर इंटरफेस को साकार करते हुए सरल और सहज संचालन को सक्षम बनाता है.

Also Read: तारीख पर तारीख… और सिर्फ PHOTO? कब आएगी Hyundai की नई ब्लॉकबस्टर कार!

होंडा 0 सीरीज सैलून का पावरट्रेन

होंडा ने फिलहाल 0 सीरीज सैलून इलेक्ट्रिक सेडान कार के पावरट्रेन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है, सिवाय इसके कि सभी 0 सीरीज मॉडल में ई-एक्सल की सुविधा होगी. मोटर, इन्वर्टर और गियरबॉक्स कार के एक्सल में इंटीग्रेटेड होंगे. इसने अपनी नई ईवी सीरीज के साथ-साथ हाई-डेंसिटी वाले हल्के बैटरी पैक के उपयोग के लिए केवल 15 मिनट में 15 से 80 फीसदी की दर से फास्ट चार्जिंग की भी पुष्टि की.

Also Read: छेड़छाड़ करते ही हाईवे पर उठा के पटक देती है Toyota Fortuner!

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel