23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Honda स्वैपेबल बैटरी के साथ लाने जा रही नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज होने पर 100 km रेंज

होंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा एससी ई को अगले साल 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज होने पर उसका यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम से कम 100 किलोमीटर का माइलेज देगा.

Honda SC-e Electric Scooter : पूरी दुनिया में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम है. बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. इससे एक तो प्रदूषण कम फैलता है, दूसरा इससे पेट्रोल-डीजल पर खर्च होने वाले पैसों की बचत होती है. भारत समेत पूरी दुनिया की वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों के सामने पेश कर रही हैं. इसी सिलसिले में जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर कंपनी स्वैपेबल बैटरी के साथ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने जा रही है. कंपनी ने इसका नाम होंडा एससी ई दिया है, जिसे जापान मोबिलिटी शो में प्रदर्शित किया गया है.

2024 में लॉन्च हो सकता है होंडा एससी ई

मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि होंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा एससी ई को अगले साल 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज होने पर उसका यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम से कम 100 किलोमीटर का माइलेज देगा. कंपनी की ओर से इसमें 12-इंच के टायर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही, स्मार्ट फीचर्स के तौर पर इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी जोड़े जाने की उम्मीद है.

होंडा एससी ई की कीमत

हालांकि, होंडा मोटर्स की ओर से अभी तक होंडा एससी ई इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, बताया यह जा रहा है कि अगले साल लॉन्चिंग के समय ही इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि होंडा की बढ़ती इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लाइनअप में यह एक नया एडिशन है, जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स और स्मार्ट फीचर्स से लैस है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मॉडर्न डिजाइन मिलने की उम्मीद है.

Also Read: BH-Series : भारत नंबर से लेंगे गाड़ी तो होगा बड़ा फायदा, जानिए क्या है प्रोसेस

होंडा एससी ई के फीचर्स

रिपोर्ट में बताया गया है कि होंडा एससी ई के फ्रंट में फुल-विड्थ एलईडी लाइट बार के साथ एक स्लीक और मॉडर्न डिजाइन मिलने की उम्मीद है, जिसमें एक इल्यूमिनेटेड होंडा लोगो भी शामिल है. इसमें फोल्डेबल पिलियन-फुट पेग्स और स्कूटर बिल्ट-इन पिलियन-ग्रैब हैंडल के साथ सिंगल, बड़ी सीट आदि भी मिल सकते हैं. इसके अलावा, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्लू कलर के एक्सेंट फ्लोरबोर्ड, हैंडलबार, मोटर, टेल सेक्शन और फ्रंट लाइटिंग पैनल से भी लैस हो सकता है.

Also Read: गरीबों की किस्मत चमकाने आ गई Maruti, सिर्फ 5 लाख में दे रही ये कार, 30000 रुपये की छूट

होंडा एससी ई का बैटरी पैक

होंडा एससी ई इलेक्ट्रिक स्कूटर साइज में कंपनी की ईएम 1ई से काफी बड़ा है. इसमें दो रिमूवेबल और स्वैपेबल बैटरी पैक हैं. ये 1.3 किलोवॉट बैटरी पैक सीट के बैक में दिए गए हैं. कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि सिंगल चार्ज में उसका ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कम से कम 100 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है. इसमें एक सुरक्षित और आरामदायक सवारी के लिए फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक, रियर मोनो शॉक और टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिए जा सकते हैं. यह 12 इंच के टायर्स के साथ आ सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि जापान मोबिलिटी शो में कॉन्सेप्ट मॉडल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को नहीं दिखाया गया है.

Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car, जानें कौन सी है गाड़ी

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel