26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Honor killing in Banda: मां ने बेटी की हत्या कर शव को गड्ढे में दफनाया, रात भर घर से गायब रहने पर दिया घटना को अंजाम

बांदा / इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के खुरहंड गांव में नाबालिग बेटी को उसकी मां द्वारा ही कथित रूप से हत्या कर शव को खंडहर में दफनाने का मामला सामने आया है. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

बांदा / इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के खुरहंड गांव में नाबालिग बेटी को उसकी मां द्वारा ही कथित रूप से हत्या कर शव को खंडहर में दफनाने का मामला सामने आया है. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

वारदात के संबंध में गिरवां थाना प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पांडेय ने बताया है कि सोमवार को जिले के खुरहंड गांव में एक खंडहर के गड्ढे में दफनाये गये करीब 15 वर्षीया बच्ची शिल्पी का शव बरामद किया गया है. मामले में बच्ची की मां सरोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्ची के चचेरे भाई भवानी सिंह द्वारा दर्ज करवायी गयी शिकायत पर कार्रवाई की गयी है.

उन्होंने बताया कि महिला सरोज सिंह ने 30 अप्रैल की रात एक अन्य व्यक्ति के साथ मिल कर 15 वर्षीया बेटी शिल्पी की मारपीट कर हत्या कर शव को गायब कर दिया था. सूचना मिलने पर महिला और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. महिला की निशानदेही पर गड्ढे में दफनाये गये शव को बरामद कर लिया गया है. महिला ने बताया कि घटना के एक दिन पहले उसकी बेटी रात भर घर से गायब रही थी. इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.

उन्होंने बताया कि इसके बाद महिला ने सोते समय दुपट्टे से बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी और शव खंडहर में गड्ढा खोद कर दफना दिया था. महिला का पति नोएडा में किसी निजी कंपनी में मजदूरी करता है. महिला अपने छह नाबालिग बच्चों के साथ बांदा में रहती है. बहरहाल, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel