22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौत, मजदूर ने तेजाब पीकर दी जान, पढ़ें आज का क्राइम न्यूज

बरेली के फरीदपुर में शनिवार को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. इससे दोनों की इलाज से पहले ही मौत हो गई. वहीं शीशगढ़ थाने के परसरामपुर गांव निवासी बृजेश के 3 वर्षीय बेटे रामवीर की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर में शनिवार को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. इससे दोनों की इलाज से पहले ही मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. एक अन्य हादसे में घायल बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके साथ ही एक मजदूर ने तेजाब पीकर जन दे दी. पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बरेली देहात के फरीदपुर थाना क्षेत्र के फरखपुर तकिया निवासी अहमद (50 वर्ष), और उनके पुत्र नाजिर (22 वर्ष) की शनिवार को फरीदपुर के पचौनी गांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिला अस्पताल में मौजूद मृतकों के परिजनों ने बताया कि नाजिर और अहमद पचौमी गांव में स्थित ईट भट्टे पर काम करते थे.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रोजाना की तरह लगभग बाइक से ईंट भट्टे पर काम करने को अपने घर से निकले थे. उनके कुछ दूरी पर नाजिर का भाई इशरत भी दूसरी बाइक पर उसी ईट भट्टे पर काम करने जा रहा था, लेकिन अहमद और नाजिर की बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने ईंट भट्टे से कुछ पहले ही टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया. कुछ दूरी पर पीछे चल रहे इशरत ने जब उन्हें घायल अवस्था में देखा, तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. लेकिन, दोनों की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी. जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना के बाद मृतकों के घर वाले भी जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक नाजिर एक बेटी का पिता था. जबकि, अहमद 4 बच्चों का पिता था.

हादसे में घायल बच्चे ने तोड़ा दम

बरेली के शीशगढ़ थाने के परसरामपुर गांव निवासी बृजेश के 3 वर्षीय बेटे रामवीर की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि बृजेश अपने छोटे बेटे रामबीर के साथ होली वाले दिन मोटरसाइकिल से एक रिश्तेदार के घर जा रहा था. लेकिन, जब उनकी बाइक शीशगढ़ के राजू नगला गांव के पास पहुंची. इसी दौरान तेजी से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें बृजेश और रामवीर दोनों घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की. मगर,उसका चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया. रामवीर की जिला अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: Corona Cases: यूपी में फिर फैलने लगा कोरोना, गौतमबुद्धनगर-लखनऊ में सबसे ज्यादा मिले पॉजिटिव, जानें ताजा अपडेट
मजदूर ने लिया तेजाब, मौत

शहर के किला थाना क्षेत्र के छावनी निवासी बाबूलाल (40 वर्ष) की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. उसे बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था. जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि बाबूलाल ठेला चलाकर मजदूरी करता था. चार बेटियों का पिता था. पिछले कुछ समय से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. उसने अपने घर में ही तेजाब पी लिया. उसकी हालत बिगड़ गई. पता चलने पर परिवार के लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel