24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुरः होजरी बाजार में लगी भीषण आग, 500 से अधिक दुकानें राख, करोड़ों का नुकसान, देखें वीडियो

कानपुर में गुरुवार की देर रात को आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने दमकल को जानकारी दी. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक आग ने बगल की दुकानों को भी आगोश में ले लिया.राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. व्यापारियों का कहना है कि आग लगने के कारण हम लोग बर्बाद हो गए हैं.

कानपुरः यूपी कानपुर के अनवरगंज स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स के बगल में खड़ी इमारत ए आर टॉवर में आग लग गई. आग गुरवार की देर रात करीब 12:30 बजे के आसपास लगी है. आग में करीब 500 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई. करोड़ों के नुकसान की आशंका है. ईद के त्योहार को देखते हुए दुकानदारों ने कपड़ों का माल मंगवाया था.

मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

गुरुवार की देर रात को आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने दमकल को जानकारी दी. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक आग ने बगल की दुकानों को भी आगोश में ले लिया. खबर लिखे जाने तक दमकल की करीब 5 दर्जन से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. ईद की वजह से पूरी रेट मार्केट में माल भरा हुआ है. व्यापारियों का कहना है कि आग लगने के कारण हम लोग बर्बाद हो गए हैं.

Also Read: कानपुर में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा, लहराए हथियार, बाबा के बुलडोजर पर रही सबकी निगाह
अन्य जिलों से मंगवाई गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना है कि आग बुझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. अन्य जिलों से भी दमकल की गाड़ियों को मंगवाया गया है. आग पर काबू पाने के लिए सेना की भी मदद मांगी गई है. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. तेज हवाओं के कारण आस-पास की इमारतों में भी आग पहुंच गई है. जल्द ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel