25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हावड़ा नगर निगम ने हाट व्यवसायियों को दिन बदलने का दिया प्रस्ताव, शनि और रवि को लग सकता है मंगलाहाट

निगम की ओर से मंगलाहाट व्यवसायी समिति को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है. यह जानकारी शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में निगम के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने दी.

ईस्ट- वेस्ट मेट्रो परियोजना के तहत हावड़ा मैदान और हावड़ा स्टेशन पर चल रहे मेट्रो का काम अंतिम चरण में है. बहुत जल्द हुगली नदी के नीचे से मेट्रो गुजरेगी. ट्रायल रन पूरा हो चुका है. मेट्रो सेवा शुरू होते ही निश्चित तौर पर हावड़ा मैदान इलाके में लोगों की आवाजाही पहले से काफी अधिक बढ़ जायेगी. इसे ध्यान में रखते हुए हावड़ा नगर निगम ने मंगलाहाट लगने के दिन (सोमवार व मंगलवार) को बदलने पर विचार कर रहा है. निगम की ओर से मंगलाहाट व्यवसायी समिति को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है. यह जानकारी शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में निगम के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने दी. उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम फैसला बिना किसी जोर जबर्दस्ती और सभी पक्षों की सहमति से ही लिया जायेगा.

दिन बदलने की वजह

बता दें कि मंगलाहाट एशिया का सबसे बड़ा हाट है. यहां हजारों की संख्या में खरीदारों की भीड़ उमड़ती है. पहले यह हाट सिर्फ मंगलवार को लगता था. लेकिन ग्राहकों की भीड़ बढ़ती देखकर सोमवार को भी हाट लगने लगा. सबसे अधिक भीड़ मंगलवार को होती है. इस दिन हावड़ा कोर्ट के आसपास का इलाका अचल हो जाता है. इसका असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ता है. यह स्थिति पहले बहुत बदतर थी. लेकिन वर्ष 2011 में कमिश्नरेट होने के बाद स्थिति में काफी सुधार हुआ. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि मेट्रो सेवा शुरू होने से भीड़ का बढ़ना लाजिमी है. अगर इस विषय पर विचार विमर्श नहीं किया गया, तो सोमवार और मंगलवार को हावड़ा मैदान इलाका थम-सा जायेगा.

लोगों के हित के लिए और हाट व्यवसायियों की सुविधा के लिए हाट का दिन शनिवार और रविवार करने का प्रस्ताव दिया गया है. इस अंचल में हावड़ा कोर्ट, जिला अस्पताल, निगम मुख्यालय सहित अन्य प्रशासनिक कार्यालय हैं. इसके अलावा एक कॉलेज और दो स्कूल भी पड़ते हैं. कई अभिभावकों ने भी निगम को इस संबंध में पत्र लिखा है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हाट व्यवसायियों से हाट की तिथि बदलने का प्रस्ताव दिया गया है.

Also Read: रोजवैली समूह बंगाल : इडी ने कुर्क की 54 करोड़ की संपत्ति

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel