27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर: दिवाली-धनतेरस पर गाड़ियों की भारी डिमांड, अब तक 5000 वाहनों की हो चुकी है बुकिंग

गोरखपुर में दिवाली और धनतेरस के पहले ऑटो बाजार में काफी रौनक देखने को मिल रही है. लोग अभी से गाड़ियों की बुकिंग कर रहे हैं. गाड़ियों के कारोबार में 10 से 15% की वृद्धि की हुई है.

ऑटो बाजार में इस समय त्यौहार के सीजन में काफी रौनक देखने को मिल रही है. त्योहारों को देखते हुए इस समय आकर्षक ऑफर भी चल रहे हैं. नवरात्रि में विभिन्न जिलों में कंपनियों की लगभग 5000 गाड़ियों का बुकिंग हो चुकी है. इनमें ढाई हजार चार पहिया वाहन और साढ़े तीन हजार दोपहिया वाहन है, जिसकी डिलीवरी ग्राहक धनतेरस और दिवाली के दिन लेंगे. कारोबारी की माने तो पिछली बार की अपेक्षा इस बार नवरात्रि पर 10 से 15% की बढ़ोतरी हुई है. इनमें सर्वाधिक एडवांस बुकिंग नवरात्रि की अष्टमी और नवमी के दिन हुई है.

दिवाली तक और गाड़ियों का होगा बुकिंग

गोरखपुर शहर के एक शोरूम के आरएम ने बताया कि उनके यहां अब तक 101 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है, जिसकी डिलीवरी धनतेरस के दिन करेंगे. उन्होंने बताया कि अभी दिवाली में समय है तो और भी गाड़ियों की बुकिंग की उम्मीद है. दो पहिया वाहन विक्रेता नितिन ने बताया कि धनतेरस पर जिले में सभी कंपनियों की साढे तीन हजार दो पहिया वाहनों की बिक्री का अनुमान है. उन्होंने बताया कि 1000 रुपये से बुकिंग करने पर ग्राहकों को तत्काल गिफ्ट दिया जा रहा है. इसके अलावा साढे 5000 का कैशबैक तथा फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन बुकिंग करने पर 13000 तक कैशबैक मिल रहा है.

Also Read: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बदलेगा PhD में एडमिशन के नियम, कुलपति ने बनाई हाईलेवल कमेटी
इस बार त्योंहार में अच्छी ब्रिकी हुई

शोरूम के संचालकों की माने तो ग्राहकों के ऑटोमोबाइल बाजार की ओर बढ़ती रुझान से पिछले दिनों में कम हुई बिक्री की भरपाई त्योहार के सीजन में होने की उम्मीद है. लोग वाहनों की खरीद आसानी से कर सके इसके लिए फाइनेंस की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कई कंपनियां ग्राहकों को उपहार का ऑफर भी दे रही हैं. दो पहिया वाहन के शोरूम के एमडी विनीत सिंह ने बताया कि पिछले साल उनके शोरूम से 100 गाड़ियों की बिक्री हुई थी. इस बार धनतेरस में डेढ़ सौ गाड़ियों की डिलीवरी की तैयारी की गई है. पिछले साल की तुलना में इस बार 50 से 60% अधिक बिक्री का अनुमान है.

इस बार ऑटो बाजार रहेगा गुलजार- एमडी राजू जायसवाल

वही चार पहिया वाहन के शोरूम के एमडी राजू जायसवाल ने बताया कि हमारे यहां मौजूद चार पहिया गाड़ियों की सभी मॉडल लोगों को पसंद आ रहा है. इस बार धनतेरस पर अच्छी बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है. धनतेरस के लिए अभी तक लगभग 100 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. दिवाली से पहले और गाड़ियों के बुकिंग का अनुमान है. इस बार ऑटो बाजार गुलजार रहेगा और बिक्री भी खूब होगी.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Also Read: गोरखपुर में 26 अक्तूबर तक इन रास्तों पर प्रवेश वर्जित, यातायात पुलिस ने लागू किया रूट डायवर्जन, जानें डिटेल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel