22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिदो-कान्हू के वंशज बिटिया हेंब्रम से CM हेमंत ने की मुलाकात, डीसी को को दिया समस्याओं को निराकरण का निर्देश

बिटिया हेंब्रम ने सीएम हेमंत सोरेन से वर्षों पुरानी शहीद पेंशन देने की मांग पूरी करने का आग्रह किया. यह भी बताया कि यहां पानी की समस्या है. अभी भी डाड़ी यानी झरना का पानी पीते हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को हूल दिवस पर बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में हूल के महानायकों सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो की प्रतिमा को नमन किया. इस बार हूल दिवस 90 वर्षीया वंशज बिटिया हेंब्रम के लिए खास रहा. जब सीएम वंशजों के घर पहुंचे, तो वह परिवार की मुखिया बिटिया हेंब्रम के साथ परिवार के अन्य सदस्यों से मिले. सीएम हेमंत सोरेन को बिटिया हेंब्रम ने बताया कि दो बीघा जमीन पर खेती-बाड़ी कर परिवार गुजारा कर रहा है.

उन्होंने सीएम से वर्षों पुरानी शहीद पेंशन देने की मांग पूरी करने का आग्रह किया. यह भी बताया कि यहां पानी की समस्या है. अभी भी डाड़ी यानी झरना का पानी पीते हैं. उनकी बातें सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने डीसी रामनिवास यादव को शहीद पेंशन, पेयजल तथा स्वरोजगार को लेकर आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया. वहीं, वीर शहीद सिदो-कान्हू के छठे वंशज मंडल मुर्मू ने सीएम से स्थायी सरकारी नौकरी देने की मांग की.

सीएम ने उन्हें स्वरोजगार से जुड़ने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वरोजगार में असीम संभावनाएं हैं. इससे आपका भविष्य बेहतर होगा. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बारिश के बीच सीएम ने पूरा भाषण संताली में दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में काम की कोई कमी नहीं है. आप हाथ दीजिये, सरकार आपके हाथ को पकड़ कर आपके द्वार तक योजनाएं पहुंचायेगी.

लोग अब हड़िया-दारू का व्यवसाय छोड़ कर स्वरोजगार से जुड़ें, इसके लिए हमलोग ऋण उपलब्ध करा रहे हैं. हमारी सरकार किसानों के हित में बेहतर काम कर रही है. आज महिला किसानों के बीच ट्रैक्टर का वितरण किया जा रहा है. कार्यक्रम में कुल 1571.277 लाख रुपये की 99 योजनाओं का उद्घाटन तथा 14863.564 लाख रुपये की 517 योजनाओं का शिलान्यास किया गया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel