26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के साथ फोटो अपलोड कर ट्रोल हुईं हुमा कुरैशी, लोगों ने कमेंट में लिखा,’ ये एड आप…’

huma qureshi trolled for posting photo with alcohol bottle and liquor glass actress latest photos viral on social media bud : बॉलीवुड एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. इसकी वजह है उनका लेटेस्‍ट इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट. इस तसवीर में ऐल्कॉहॉलिक ड्रिंक के साथ पोज देते नजर आ रही हैं. इस पोस्‍ट में हुमा कुरैशी हाथ में ऐल्कॉहल ड्रिंक का ग्लास लिए नजर आ रही हैं.

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. इसकी वजह है उनका लेटेस्‍ट इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट. इस तसवीर में ऐल्कॉहॉलिक ड्रिंक के साथ पोज देते नजर आ रही हैं. इस पोस्‍ट में हुमा कुरैशी हाथ में ऐल्कॉहल ड्रिंक का ग्लास लिए नजर आ रही हैं. वह शराब के ब्रांड का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं. उनकी तसवीर को देखकर फैंस भड़क गए हैं और उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.

हुमा कुरैशी की यह तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा,’ आप मुस्लिम है और शराब को प्रमोट कर रही हैं, शर्मनाक है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ कुछ तो शर्म कर लो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ यह एड आप पर शूट नहीं कर रहा है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ प्‍लीज शराब को प्रमोट न करें.’ एक और यूजर ने लिखा,’ शराब तो इस्लाम में हराम है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपको शराब नहीं फूट जूस पीना चाहिए.’

Undefined
शराब के साथ फोटो अपलोड कर ट्रोल हुईं हुमा कुरैशी, लोगों ने कमेंट में लिखा,' ये एड आप... ' 3

हुमा कुरैशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हुमा लगातार अपनी कई खूबसूरत और बोल्‍ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार वह अपने इस पोस्‍ट की वजह से लोगों के निशाने पर आ गई हैं. हाल ही में हुमा कुरैशी ने सुपरस्‍टार रजनीकांत को बर्थडे विश करते हुए एक तसवीर साझा की थी. उन्‍होंने रजनीकांत के साथ फिल्‍म काला में नजर आईं थीं.

Also Read: ‘द डर्टी पिक्चर’ एक्‍ट्रेस आर्या बनर्जी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, जानें क्या है मौत की वजह

बता दें कि, गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की पहली वेब सीरीज ‘लीला’ 14 जून को नेटफिल्‍क्‍स पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज को दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार ने डायरेक्ट किया है. वेब सीरीज लीला से हुमा कुरैशी डिजिटल डेब्यू भी कर रही हैं. ट्रेलर में एक ऐसी डरावनी दुनिया की झलक देखने को मिलती है, जहां हुमा अपनी बेटी की तलाश में लगी हैं.

हुमा कुरैशी यानी शालिनी की लाइफ में ड्रास्टिक ट्रांसफॉर्मेशन आते हैं. वेब सीरीज में दिखाया जाता है कि शालिनी की गलती बस इतनी है कि उसने एक मुस्लिम लड़के से शादी की है और जिस शहर में शालिनी रहती हैं वहां इसे क्राइम माना जाता है. शालिनी को इसकी सजा भुगतनी पड़ती है. वेब सीरीज को 6 एपिसोड में स्ट्रीम की गई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel