23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति ने नहीं भरवाया TET का फॉर्म, पत्नी चली गई मायके, परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला, जानें आगे क्या हुआ

आगरा में मौजूद परिवार परामर्श केंद्र में एक महिला ने अपने पति के व्यवहार से परेशान होकर शिकायत की. 2 साल पहले महिला की शादी जगदीशपुरा इलाके में हुई थी और उसके पति ने आईटीआई कर रखा है. लेकिन उसकी नौकरी नहीं लग सकी.

आगराः परिवार परामर्श केंद्र पर एक पति-पत्नी का अजब मामला सामने आया है. पत्नी ने जहां पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, वहीं पत्नी ने कहा कि पति उसे टेट का फॉर्म नहीं भरने दे रहा है, और जब तक वह फॉर्म नहीं भरवाएगा तब तक मैं उसके साथ ससुराल नहीं जाऊंगी. पत्नी गुस्सा होकर 2 महीने से अपने मायके में रह रही है.

आगरा में पति से परेशान महिला पहुंची परिवार परामर्श केंद्र

आगरा में मौजूद परिवार परामर्श केंद्र में एक महिला ने अपने पति के व्यवहार से परेशान होकर शिकायत की. महिला ने बताया कि वह एमएससी और B.ED पास कर चुकी है. 2 साल पहले उसकी जगदीशपुरा इलाके में शादी हुई थी और उसके पति ने आईटीआई कर रखा है. लेकिन उसकी नौकरी नहीं लग सकी. कई बार पत्नी ने उससे नौकरी करने के लिए कहा लेकिन वह ना तो खुद ही नौकरी कर रहा है और ना ही पत्नी को करने देता है. इसके अलावा पति पत्नी के व्यवहार में और भी कुछ बदलाव आने लगे. पत्नी जब मायके जाती तो पति उसे छोड़ने नहीं जाता और अकेले भेज देता. धीरे-धीरे पति का व्यवहार भी पत्नी के प्रति बदलने लगा.

महिला बोली पहले भरवाओ टेट का फॉर्म… तभी आऊंगी ससुराल

पत्नी का कहना था कि जब उसने इसकी शिकायत अपने सास-ससुर से की तो वह भी उसकी बात को टाल देते और उसे समझा बुझा कर चुप कर देते. लेकिन अपने बेटे से कुछ नहीं कहते. जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो गई. कुछ समय बाद पत्नी ने अपने पति से कहा कि वह उसका टेट का फॉर्म भरवा दें. जिससे कि अगर कभी नौकरी की बात आए तो उसको नौकरी मिल सके. लेकिन उसके पति ने इस बात से इनकार कर दिया और अपनी पत्नी के सारे शैक्षिक प्रमाण पत्र अपने पास रख लिए.

Also Read: आगरा: सिरफिरे युवक ने दीवारों पर चस्पा कर दी महिला दोस्त की अंतरंग तस्वीरें, पुलिस जांच में जुटी

पत्नी ने अपने पति से कई बार फॉर्म भरवाने को कहा और शैक्षिक प्रमाण पत्र वापस करने को कहा. लेकिन जब उसके पति ने कोई सुनवाई नहीं की तो पत्नी अपने मायके चली गई और करीब 2 महीने तक वहीं रुकी रही. जब उसका पति उसे लेने आया तो उसने मना कर दिया. महिला ने कहा कि जब तक वह टेट का फॉर्म नहीं भरवाएगा तब तक वह वापस नहीं आएगी. इसके बाद यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचा. परिवार परामर्श केंद्र पर काउंसलर प्रतिभा जिंदल ने दोनों लोगों की बात सुनकर समझौता करा दिया. पति को टेट का फॉर्म भरवाने के लिए राजी कर दिया. जिसके बाद पत्नी ने कहा कि अब वह ससुराल चली जाएगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel