21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ः दहेज नहीं मिलने पर पत्नी की अस्मत का सौदा करता था पति, विरोध करने पर मारपीट, मीडिएशन सेंटर पहुंचा केस

अलीगढ़ में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर लाचार पत्नी को अपना जिस्म बेचना पड़ा. मजबूर विवाहिता की अपने ही घर में कई बार इज्जत तार-तार हुई. विवाहिता ने हिम्मत कर दरिंदे पति का विरोध किया तो उसे मारपीट कर गंभीर हालत में मायके के पास छोड़कर भाग गया.

अलीगढ़ः यूपी के अलीगढ़ पत्नी से जिस्मफरोशी का धंधा करा पैसा कमाने वाले पति की दरिंदगी सामने आई है. दरअसल दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर लाचार पत्नी को अपना जिस्म बेचना पड़ा. मजबूर विवाहिता की अपने ही घर में कई बार इज्जत तार-तार हुई. विवाहिता ने हिम्मत कर दरिंदे पति का विरोध किया तो उसे मारपीट कर गंभीर हालत में मायके के पास छोड़कर भाग गये. घटना थाना हरदुआगंज के बुढासी इलाके की है. युवती की शादी डेढ़ साल पहले बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र इलाके में हुआ था. पीड़िता ने हरदुआगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उत्पीड़न

थाना हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी डेढ़ साल पहले बुलंदशहर निवासी जयवीर के साथ हुई थी. युवती के पिता नहीं है. मां और भाई ने अपनी हैसियत के अनुसार विवाह में दान दहेज देकर हंसी खुशी विवाह संपन्न कराया था. युवती की आठ माह की बेटी भी है. विवाह के कुछ दिन बाद तक पति जयवीर व अन्य ससुरालियों ने युवती से अच्छा व्यवहार किया. लेकिन इसके बाद पति जयवीर मायके से बाइक और 50 हज़ार रुपए लाने के लिए कहने लगा. मां की गरीबी का हवाला देकर पत्नी ने रुपए लाने से मना कर दिया. इसके बाद पति ने पत्नी के साथ मारपीट करने लगा और मायके से रिश्ता रखने पर पाबंदी लगा दी.

पति पर इज्जत का सौदा करने का आरोप

जयवीर ने पत्नी से कहा रुपए तो तुझे कमा कर देने होंगे. चाहे शरीर बेचकर ही क्यों न देना पड़े. इस दौरान जयवीर ने पत्नी का उत्पीड़न किया. पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसकी ननद गलत धंधा करती हैं. शाम को सजधज कर घर से निकलती है. पीड़िता ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व शाम के वक्त मेरे पति और दोनों ननद मिलकर मेरे जिस्म का सौदा कर अज्ञात व्यक्ति को घर पर बुलाया था और उसके साथ सोने को कहा था. जब मैंने विरोध किया तो मुझे कमरे में बंद कर पीटा गया. अज्ञात युवक ने जबरन दुष्कर्म किया .

Also Read: अलीगढ़ में जल जीवन मिशन की धीमी कार्य पर जिलाधिकारी नाराज, कंपनी पर दिये अर्थदंड के निर्देश

पीड़िता ने बताया कि तीन बार बाहर के लोगों को घर बुलाकर डरा धमका कर गलत काम कराया गया. वहीं चौथी बार जब अज्ञात व्यक्ति से जिस्म का सौदा किया, तो मैं भूसे के कमरे में छुप गई. काफी देर बाद बाहर निकलने पर पति और दोनों ननदों ने जमकर पीटा. पति जयवीर और देवर मायके के बाहर छोड़कर भाग गये. तभी से पीड़िता मां के साथ रह रही है .

Undefined
अलीगढ़ः दहेज नहीं मिलने पर पत्नी की अस्मत का सौदा करता था पति, विरोध करने पर मारपीट, मीडिएशन सेंटर पहुंचा केस 3
पुलिस ने मामले मीडिएशन सेंटर भेजा

पति की प्रताड़ना से पीड़िता की हालत खराब थी. ठीक होने के बाद पीड़िता अपनी मां और बहन के साथ थाना हरदुआगंज में पति की करतूतों की तहरीर दी है और मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. हालांकि मामले में हरदुआगंज थाना प्रभारी ब्रजपाल सिंह ने बताया कि मुकदमा अभी दर्ज नहीं किया गया है. मामले को पुलिस के मीडिएशन सेंटर भेजा जा रहा है.

रिपोर्टः आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel