21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIMC Admission 2023: आइआइएमसी से करनी है पढ़ाई, तो सीयूइटी पीजी 2023 से हासिल करें प्रवेश, जानें डिटेल

IIMC Admission 2023: आइआइएमसी से आप अंग्रेजी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं.

IIMC Admission 2023: भारतीय जनसंचार संस्थान (आइआइएमसी) से पत्रकारिता की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो सीयूइटी पीजी 2023 के माध्यम से प्रवेश हासिल कर सकते हैं. सीयूइटी पीजी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आपके पास 19 अप्रैल तक आवेदन का मौका है. ऑनलाइन आवेदन पत्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट http://cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं. आइआइएमसी में पांच पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं. वर्ष 2022 से आइआइएमसी इन पाठ्यक्रमों में सीयूइटी पीजी के माध्यम से दाखिला देता है. डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें…

आइआइएमसी से कर सकते हैं ये कोर्स

आइआइएमसी से आप अंग्रेजी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं. प्रवेश के लिए छात्रों को सीयूईटी पीजी 2023 देना होगी. प्रश्नपत्र हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में होगा. किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हासिल करनेवाले छात्र आइआइएमसी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्नातक अंतिम वर्ष या सेमेस्टर परीक्षा में शामिल छात्र भी आवेदन करने के पात्र हैं.

30 सितंबर, 2023 तक अपनी प्रोविजनल मार्कशीट जमा कर दें

प्रवेश के लिए चयनित होनेवाले छात्रों को 30 सितंबर, 2023 तक अपनी प्रोविजनल मार्कशीट या सर्टिफिकेट की मूल प्रति जमा करानी होगी. आइआइएमसी के प्रवेश प्रभारी प्रो राकेश गोस्वामी के मुताबिक सीयूइटी (पीजी) सूचना पुस्तिका में आइआइएमसी के पाठ्यक्रमों को ‘सामान्य’ कैटेगरी के तहत रखा गया है और प्रश्न पत्र कोड सीओक्यूपी 17 है. आइआइएमसी में विभिन्न पाठ्यक्रमों के टेस्ट पेपर कोड क्रम संख्या 1043 से 1047 पर हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश परीक्षा से जुड़े अपडेट्स के लिए एनटीए एवं आइआइएमसी की वेबसाइट देखते रहें.

समस्या होने पर यहां करें संपर्क

प्रो गोस्वामी के अनुसार किसी भी प्रकार की समस्या होने पर छात्र अकादमिक विभाग, भारतीय जनसंचार संस्थान, अरुणा आसफ अली मार्ग, नयी दिल्ली-110067 के पते या फोन 011-26742920, 26742940 पर संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: JIPMAT 2023 के लिए आवेदन शुरू, मैनेजमेंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में मिलता है प्रवेश, डिटेल जानें
भाषाई पत्रकारिता के लिए अलग से परीक्षा

भाषाई पत्रकारिता के लिए अलग से आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा : उड़िया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए अलग से परीक्षा का आयोजन आइआइएमसी द्वारा किया जायेगा, जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म आइआइएमसी की आधिकारिक वेबसाइट www.iimc.gov.in पर जल्द ही जारी किये जायेंगे.

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel