21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Meerut: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा, तीन गिरफ्तार, जिंदा कारतूस और देशी बंदूक बरामद

Meerut: मेरठ में पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की. इस दौरान 7 तमंचे 315 बोर और एक देशी बन्दूक समेत 4 खोखा कारतूस और 2 जिंदा कारतूस हथियार बनाने के उपकरण जप्त किए.

Meerut: मेरठ में पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की. इस दौरान 7 तमंचे 315 बोर और एक देशी बन्दूक समेत 4 खोखा कारतूस और 2 जिंदा कारतूस हथियार बनाने के उपकरण जप्त किए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुरोध सिंह ने बताया पुलिस को हथियारों के निर्माण और आपूर्ति के संबंध में एक सूचना मिली थी उसी के आधार पर फैक्ट्री में छापेमारी की गई.

इनपुट के आधार पर हुई कार्रवाई

एसपी ने बताया कि इनपुट के आधार पर फैक्ट्री में कार्रवाई हुई. परीक्षितगड़ थाना अंतर्गत अहमदनगर बढ़ला गांव के पास जंगल में गन्ने के खेत के अंदर हथियारों के निर्माण और आपूर्ति हो रही थी. इस तरह छापेमारी की गई. जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही उनके साथ एक देसी हथियार बनाने वाली एक अवैध कंपनी पर भी छापा मारा गया. इस कार्रवाई में 315 बोर और एक देशी बन्दूक बरामद किया गया.

गिरफ्तार आरोपियों को हुए पहचान
Also Read: मेरठ: बिग बॉस फेम अर्चना गौतम को प्रियंका गांधी के PA ने दी धमकी! पिता की तहरीर पर एफआईआर, जानें पूरा मामला…

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद खान भूरे, ताहिर के रूप में हुई. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है. पूछताछ में आरोपियो ने बताय कि हथियारों की आपूर्ति ऑनलाइन डिमांड तैयार कर मेरठ के अलावा हापुर, मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में सप्लाई किए जाते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. फरार आरोपी की तलाश जारी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel