28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में सीओ के पेशकार ने दुष्कर्म पीड़िता के भाई से मांगी रिश्वत, एसएसपी ने किया निलंबित, सुनें वायरल ऑडियो

जांच के बाद एसएसपी ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है. इससे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. एसएसपी करीब सौ से अधिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेड़ी सर्किल के सीओ के पेशकार पर एक दुष्कर्म पीड़िता के भाई ने कोर्ट में बयान के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.मिठाई नहीं देने पर पीड़िता के भाई के साथ एक होमगार्ड ने अभद्रता भी की.सीओ के पेशकार का ऑडियो वायरल हो गया है.इसमें सुना जा सकता है कि ऐसी बातें फोन पर नहीं होती, आकर मिलो. इस मामले की शिकायत ट्वीट कर की गई. इसके बाद एसएसपी ने जांच कराई.जांच के बाद एसएसपी ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है.इससे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. एसएसपी करीब सौ से अधिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं.

कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बदले मांगी मिठाई

बरेली देहात के देवरनियां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ 29 जून को दुष्कर्म हुआ था.पुलिस ने आरोपी तसलीम को जेल भेज दिया था.एफआइआर में एसीएसटी एक्ट लगने पर मामले की विवेचना सीओ बहेड़ी तेजवीर सिंह को मिली. सोमवार को पीड़िता का भाई सीओ ऑफिस गया. यहां सीओ के पेशकार ने युवती का कोर्ट में बयान दर्ज कराने की बात कही थी.मगर, इसके बदले में पीड़िता के भाई से मिठाई मांगी. युवक ने पिता से बातकर मिठाई देने की बात कहीं. इस दौरान एक होमगार्ड ने युवक को रोक लिया,और मौके पर ही मिठाई देने की बात कहीं.

होमगार्ड ने युवक के साथ जमकर अभद्रता की

युवक ने एक दिन बाद मिठाई देने को कहा, तो होमगार्ड आपे से बाहर हो गया.युवक ने बताया कि होमगार्ड ने उसके साथ जमकर अभद्रता की. इसके बाद युवक ने घर पहुंच कर मोबाइल से सीओ के पेशकार को फोन किया, और उसने कितनी मिठाई चाहिए है. इसको लेकर बातचीत की. पेशकार ने फोन पर इस तरह की बात करने से मना कर दिया. इसके साथ ही पेशकार ने कहा कि ऐसी बात फोन पर नहीं होती है, ऑफिस आकर बात करें.इसके बाद कॉल कट गई.3

युवक ने पेशकार की ऑडियो वायरल कर दी

युवक ने सीओ बहेड़ी के पेशकार की ऑडियो वायरल कर दी. इस मामले में पुलिस अफसरों से ट्वीट कर शिकायत की गई.एसएसपी ने मामले की जांच कराई.इसके बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.हालांकि, बहेड़ी सीओ के पेशकार मुनीर अहमद ने बताया कि उन्होंने किसी से कोई मिठाई नहीं मांगी है. युवक का खुद ही फोन आया था. वह खुद ही मिठाई देने की बात करने लगा.इस पर उन्होंने साफ कहा कि पीड़िता का कोर्ट में बयान कराओ.साजिश के तहत वह इस तरह की बात कर रहा था. आरोप निराधार हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel