23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में सपाइयों ने भरी हुंकार, केंद्र सरकार को बढ़ती मंहगाई पर घेरा, युवा- महिलाओं से सरकार बदलने की अपील

सपा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव शुभलेश यादव ने कहा कि महंगाई से जनता पूरी तरह से बेहाल हो गई है.आम जरूरत की चीजें भी इतनी महंगी हो गई हैं कि आज दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल काम हो गया है.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को सपाइयों ने केंद्र, और यूपी की भाजपा सरकार के खिलाफ हुंकार भरी.सपा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव शुभलेश यादव ने कहा कि महंगाई से जनता पूरी तरह से बेहाल हो गई है.आम जरूरत की चीजें भी इतनी महंगी हो गई हैं कि आज दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल काम हो गया है. कमर तोड़ महंगाई का आम जनता पर बोझ बढ़ता जा रहा है.युवाओं के पास रोजगार नहीं है.इसलिए देश के युवा, और महिलाओं को महंगाई बढ़ाने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना होगा.शहर के आईएमए हाल में आयोजित स्वागत समारोह में प्रदेश सचिव शुभलेश यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया गया.इस दौरान गांधी उद्यान संगठन,उत्तर प्रदेश वित्त विहीन माध्यमिक शिक्षक महासभा आदि ने स्वागत किया.

Undefined
बरेली में सपाइयों ने भरी हुंकार, केंद्र सरकार को बढ़ती मंहगाई पर घेरा, युवा- महिलाओं से सरकार बदलने की अपील 4
अन्नदाता गलत नीतियों से बर्बाद : सपा

बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश का किसान बदहाली का जीवन गुजार रहा है. किसान को न तो समय पर खाद, बिजली, पानी उपलब्ध हो रहा है, और न ही किसान को उसकी फसल का पूरा दाम मिल पा रहा है.किसानों की आय दुगुनी करने के वायदे के साथ सरकार मे आई भाजपा के शासनकाल मे सर्वाधिक किसानों ने आत्महत्या की हैं.

Also Read: UP News : बरेली शहर में बढ़ते अपराध से व्यापारी खौफजदा, एसपी सिटी से की मुलाकात, वाहन चोरी पर जताया अफसोस यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त

यूपी सरकार के पूर्व मंत्री एवं सपा विधायक शहज़िल इस्लाम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है.अपराधियों के मन में कानून का कोई खौफ नहीं है. प्रदेश मे दिन दहाड़े हत्याओ लूट, बालात्कार की बाढ़ सी आ गई है.

Undefined
बरेली में सपाइयों ने भरी हुंकार, केंद्र सरकार को बढ़ती मंहगाई पर घेरा, युवा- महिलाओं से सरकार बदलने की अपील 5
अखिलेश ने यूपी में कराए विकास कार्य

पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कहा कि यूपी के सीएम रहने के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विकास के सर्वाधिक काम कराए थे.उनके मुख्यमंत्रीत्व काल में प्रदेश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए. उन्होने कहा कि आज प्रदेश के विकास का पहिया पूरी तरह से रूक गया है.समाजवादी पार्टी के सभी नेता,और कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करें.इसके साथ ही पार्टी की नीतियां बताकर भाजपा सरकार के दावे, और कारनामों को उजागर कर जनता को पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश करें.जिससे लोकसभा चुनाव में पार्टी अधिक से अधिक सीटे जीत सके.

भाजपा संविधान खत्म करने पर आमादा

सपा के पूर्व विधायक विजय पाल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार, और संघ संविधान को खत्म करने पर आमादा हैं.लोकतंत्र में भाजपा का वैसे भी भरोसा नहीं है. सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर विपक्षी दलो के नेताओं का उत्पीड़न कर रही है.पूर्व विधायक पंडित आरके शर्मा ने जनता से भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

युवाओं में आएगा उत्साह

पूर्व विधायक इस्लाम साबिर,और पूर्व विधायक महीपाल सिंह यादव ने स्वागत समारोह को संबोधित कर कहा कि शुभलेश यादव के प्रदेश संगठन में सचिव बनने से युवाओं में एक नये उत्साह का संचार हुआ है. अब युवा बड़ी तादाद में पार्टी से जुड़कर पार्टी को मजबूत करेगें.इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, मलखान सिंह यादव,डॉ देवेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में सपाई मौजूद थे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel