27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली: हत्या के मामले में परिजनों को न्याय के लिए प्रदर्शन करना पड़ा भारी, पुलिस ने 49 लोगों पर दर्ज की FIR

बरेली में 10 दिन पहले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इससे खफा परिजनों और कॉलोनी के लोगों ने थाने के सामने रोड जाम किया था. इस मामले में पुलिस ने मृतक परिजनों समेत अन्य 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में 10 दिन पहले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इससे खफा परिजनों और कॉलोनी के लोगों ने प्रेमनगर थाने के सामने रोड जाम किया था. इस मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने मृतक के दो भाइयों, मां, जीजा समेत अन्य 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

क्या था मामला

दरअसल, 18 मई को विमल पड़ोस के मोनू के भाई से मिलने गया था. घर का दरवाजा खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला, तो वह छत पर आवाज देने लगा. इतने में मोनू आ गया और वह अपनी पत्नी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने लगा. मृतक की मां रमा देवी ने बताया कि मोनू, फक्की, छईया और रजत ने विमल की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

इससे खफा परिजनों ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रेमनगर थाने के सामने जाम लगाया था. इसकी पुलिस ने वीडियो बनाई. प्रेमनगर थाने के एसआई सौरभ यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 18 मई को सुर्खा बानखाना के विमल का पोस्टमार्टम हुआ.

परिजनों ने शव थाने में रखकर किया था प्रदर्शन 

पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों और भीड़ ने शाम पांच बजे शव थाने के गेट के सामने रखकर नारेबाजी कर जाम लगाया था. पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. मगर, वह नहीं माने. परिजनों से शव को अंतिम संस्कार करने के लिए कहा था, लेकिन वह आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे. पुलिस ने जाम की वीडियो बनाई थी. जाम लगने के कारण इस मार्ग से आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी हुई और यातायात एक घंटे के लिए बाधित रहा.

प्रदर्शन के दौरान लगा था लंबा जाम

जाम से आपातकालीन वाहनों में मौजूद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क पर वाहनों के दोनों ओर लंबी-लंबी कतारे लग गई. पुलिस ने वीडियो बनाई. इसमें मृतक के भाई कमल व अर्जुन, रामा देवी, मृतक का जीजा राजकुमार और 45 अन्य अज्ञात लोगों ने करीब एक घंटे जाम लगाया था. प्रेमनगर पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel