24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगम नगरी के इस गांव में होली के दिन निकाला जाता है विजय जुलूस, जफर सईद की कब्र पर लोग जताते हैं आक्रोश

मोहम्मद जफर सईद के आतंक का आलम यह था कि शादी किसी की भी हो, दुल्हन का डोला पहले उसकी हवेली पर ही जाता था. इतना ही नहीं, जो किसान लगान नहीं दे पाता था, उसकी बहन बेटियों को वह अपनी हवेली पर उठवा लेता था.

Prayagraj News: होली के पावन पर्व पर देश में जहां उमंग और हर्षोल्लास का माहौल है. युवा बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं सभी प्रेम और भाई चारे के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. वहीं संगम नगरी प्रयागराज के गंगापार क्षेत्र के ककरा कोटवा गांव में होली के मौके पर अलग ही उल्लास देखने को मिला. यहां होली के मौके पर विजय जुलूस निकाल कर करीब 300 साल पुरानी परंपरा को आज भी निभाया जा रहा है.

जानिए इस परम्परा का क्या है इतिहास

स्थानीय लोगों ने बताया कि मुगल शासनकाल के दौरान प्रयागराज अवध प्रांत में आता था. उस वक्त अवध प्रांत की बागडोर मुगल शासक नवाब वाजिद अली शाह के पास थी. वाजिद अली ने इस क्षेत्र की बागडोर अपने सिपहसालार मोहम्मद जफर सईद को सौंप दी थी. जफर सईद ही यहां लोगों से लगान वसूली करता था. वह किसानों से लगान वसूली के साथ ही साथ बहन बेटियों का भी शोषण करता था.

Also Read: प्रयागराज की विश्व प्रसिद्ध ‘कपड़ा फाड़ होली’ में खूब उड़ा गुलाल, बुलडोजर बाबा के गाने पर जमकर थिरके युवा
मोहम्मद जफर सईद के आतंक से हर कोई परेशान था

मोहम्मद जफर सईद के आतंक का आलम यह था कि शादी किसी की भी हो, दुल्हन का डोला पहले उसकी हवेली पर ही जाता था. इतना ही नहीं, जो किसान लगान नहीं दे पाता था, उसकी बहन बेटियों को वह अपनी हवेली पर उठवा लेता था. मोहम्मद जफर सईद के आतंक से हर कोई परेशान था. उससे निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने ठाकुर नजर सिंह ने मदद मांगी.

Also Read: Holi 2022: प्रयागराज के SSP का दबंगई करने वालों को चेतावनी, बोले- थ्री ‘D’ से रहें दूर, वरना…
होली के दिन मोहम्मद जफर का अंत

होली के दिन ग्रामीणों ने ठाकुर नजर सिंह की मदद से मोहम्मद जफर सईद की हवेली पर हमला बोल दिया. इसमें सैकड़ों ग्रामीण शहीद हो गए. ग्रामीणों ने मोहम्मद जफर सईद की भी हत्या कर लोगों को उसके जुल्म से निजात दिला दी. तभी से होली के दिन हर साल यहां विजय जुलूस निकाल कर लोग अपने पूर्वजों के बलिदान और शौर्य को याद करते हैं.

ग्रामीण विजय जुलूस निकाल जफर की कब्र पर जताते हैं आक्रोश

होली की सुबह ढोल और नगाड़े के साथ युवा साफा बांधे हाथ में बल्लम, तलवार, फरसा, लाठी लेकर बेलावर, जमुनीपुर कोटवा होते हुए विजय जुलूस लेकर दुर्वाषा आश्रम मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया. इसके बाद जफर की कब्र पर पहुंचकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. शाम को एक बार फिर विजय जुलूस अन्नपूर्णा माता के मंदिर होते हुए इंद्रिय धाम मंदिर पर समाप्त हुई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजार किए गए थे. सरायइनायत पुलिस विजय जुलूस के दौरान पूरी तरह मुस्तैद नजर आई.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel