21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम में बढ़ रहीं दुष्कर्म की घटनाएं, अपने ही कर रहे रिश्ते को कलंकित

झारखंड में दुष्कर्म के मामले नहीं थम रहे हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में झारखंड में दुष्कर्म के 1425 मामले दर्ज हुए, इनमें 230 मामलों में अपने रिश्तेदार, दोस्त व पड़ोसी शामिल थे.

चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम), अजय सिंह : पश्चिमी सिंहभूम जिले में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रतिमाह औसतन सात मामले जिले के थानों में दर्ज हो रहे हैं. वहीं, हर वर्ष यह सामाजिक कलंक और काला हो रहा है. आश्चर्यजनक है कि ज्यादातर मामलों में अपने करीबी (रिश्तेदार, दोस्त व पड़ोसी) ही रिश्तों को तार-तार कर रहे हैं. कई मामलों में दुष्कर्म के बाद साक्ष्य छुपाने की नीयत से हत्या तक कर दी गयी है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 95 फीसदी मामलों में महिलाएं अपनों से दुष्कर्म की शिकार हो रही हैं. साल 2021 में झारखंड में दुष्कर्म के 1425 मामले दर्ज हुए, इनमें 230 मामलों में अपने रिश्तेदार, दोस्त व पड़ोसी शामिल थे. किसी ने घर में अकेला पाकर दुष्कर्म किया, तो किसी ने बहला-फुसलाकर या डरा-धमका कर.

बदनामी के डर से कई बार नहीं दर्ज होते केस

दुष्कर्म के मामलों में कई बार बदनामी के डर व परिवार वालों का दबाव (शादी नहीं होगी, जिंदगी बर्बाद हो जायेगी आदि कहकर) में पीड़िता केस दर्ज नहीं कराती है. इसका दुष्परिणाम है कि दुष्कर्मियों को कानून का भय नहीं रहता है. हालांकि, थाने व कोर्ट में केस जाने पर अपराधियों को सजा भी होती है. हाल के दिनों में कई मामलों में आजीवन सश्रम कारावास की सजा हुई है.

नशा व इंटरनेट का गलत इस्तेमाल एक कारण

मनोचिकित्सकों के अनुसार, इंटरनेट की सुलभ पहुंच व नशापान भी अपराध का एक बड़ा कारण है. इंटरनेट पर आसानी से अश्लील वीडियो उपलब्ध हो जाती है. हाल के दिनों में पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न इलाके में ऐसे कई मामले सामने आये हैं.

Also Read: जमशेदपुर में एक ही परिवार के 2 लोग एच3एन2 संक्रमित, जापानी बुखार और स्वाइन फ्लू के संदिग्ध TMH में भर्ती

बचाव : आसानी से किसी पर विश्वास न करें

महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षित रहने के लिए आसानी से अपनों पर भी विश्वास नहीं करना चाहिए. किसी भी परिस्थिति में अपनी सुरक्षा को सर्वोपरि रखना जरूरी है.

केस स्टडी- 01 : पड़ोसी ने दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की

पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के हमसदा गांव में 13 वर्षीय बच्ची से पड़ोसी 24 वर्षीय शादीशुदा युवक ने पहले दुष्कर्म किया, फिर उसकी हत्या कर दी. घटना अगस्त, 2022 की है. बच्ची बकरी चराने गांव से थोड़ी दूर गयी थी. युवक विजय बानरा भी बैल चराने गया था. दूसरे दिन बच्ची का शव मिला था. पुलिस जांच में पता चला कि विजय ने दुष्कर्म के बाद हत्या की.

केस स्टडी- 02 : रिश्तेदार ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, वीडियो भी किया वायरल

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में 13ं वर्षीया गरीब नाबालिग को रिश्ते के मामा-मामी नौकरी का झांसा देकर गुजरात ले गये. वहां मामा ने दुष्कर्म किया. नाबालिग पर देह व्यापार का दबाव बनाया. इनकार करने पर मारपीट की. जबरन देह व्यापार में धकेल दिया. उसका अश्लील वीडियो बनाया. 09 सितंबर 2022 को नाबालिग गांव लौटी, तो मामला पुलिस के पास पहुंचा.

Also Read: विश्व जल दिवस : आदित्यपुर जलापूर्ति योजना से इस गर्मी भी नहीं बुझेगी लोगों की प्यास, ऐसा है सरकारी तंत्र!

केस स्टडी-03 : चाकू की नोंक पर भाभी का किया शोषण

टोंटो थाना क्षेत्र में देवर ने चाकू की नोंक पर भाभी से दुष्कर्म किया. बड़े भाई ने छोटे भाई से पूछताछ की, तो उल्टे मारपीट की. महिला 14 मार्च की रात घर में खाना बना रही थी. पति व दो बच्चे बाहर थे. इसी दौरान देवर आ गया. पानी मांगा. पानी लाने महिला दूसरे कमरा में गयी. पीछे से देवर आया और चाकू दिखाकर दुष्कर्म किया. दूसरे दिन थाने में मामला पहुंचा.

केस स्टडी-04 : बुजुर्ग ने भतीजे की पत्नी से की जबरदस्ती

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईचाकुटी गांव में बुजुर्ग ने नशे में अपने भतीजा की पत्नी से जबरदस्ती की. घटना विगत 24 फरवरी की है. घटना गांव में पर्व के दौरान हुई. महिला ने घर आकर पति को बताया. इस घिनौनी हरकत के बारे में भतीजा ने चाचा से पूछताछ की, तो चाचा ने मारपीट कर भतीजा को जख्मी कर दिया. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा.

पश्चिमी सिंहभूम में दुष्कर्म के मामले

वर्ष : घटनाएं

2018 : 52

2019 : 66

2020 : 96

2021 : 80

2022 : 88

2023 अबतक : 15

Also Read: झारखंड : चाईबासा नगर परिषद में टेंडर मैनेज को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा, मंंत्री के करीबी होने का दिखाया धौंस

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel