Ind vs Nz Warm up match: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवाार (19 अक्टूबर) को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड वार्म-अप मैच रद्द कर दिया गया है. गाबा में लगातार हो रही बारिश के कारण मैच रद्द करने का फैसला किया गया. टूर्नामेंट से पहले दोनों ही टीमों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला था. बता दें कि इससे पहले भारत ने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया था. वहीं न्यूजीलैंड टीम को अपने शुरुआती अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. टीम इंडिया अब 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी.