22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T20 World Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को दी मात, सेमीफाइनल का कटाया टिकट

भारत ने एडिलेड में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. बारिश के कारण बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य दिया गया था.

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मुकाबले में बुधवार को एडलिड में बांग्लादेश को 5 रन से हराया. इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है और 6 अंको के साथ ग्रुप 1 के शिर्ष पर विराजमान हो गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन का विशाल स्कोर बनाया था. लेकिन बारिश की वजह से बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य दिया गया. जवाब में बांग्लादेश की टीम 145 रन ही बना सकी. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाये.

कोहली ने जड़ा इस टूर्नामेंट का तीसरा अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम सिर्फ 11 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. इसके बाद केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंदों में 30 रन बनाकर भारतीय स्कोर को गति दी. वहीं विराट कोहली ने एक छोर पर टीके रहे और 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि दूसरी छोर से हार्दिक पंड्या (5), दिनेश कार्तिक (7) और अक्षर पटेल (7) सस्ते में जल्दी पवेलियन लौट गये. रविचंद्रन अश्विन भी 6 गेंद में 13 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

बारिश ने बिगाड़ा बांग्लादेश का खेल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 66 रन बना लिए थे. इनमें से 59 रन अकेले लिटन दास ने बनाए थे. दास सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे. यहां से मैच में बांग्लादेश का दबदबा काफी अधिक हो गया था और भारतीय टीम अभी भी अपनी पहली विकेट की तलाश में थी. लेकिन लगभग आधे घंटे बारिश होने कारण मैच में 4-4 ओवर की कटौती की गई और बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य दिया गया. बारिश के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लय को टूटा और टीम ने पहले लिटन और दूसरे ओपनर नजमुल हसन शांतो का विकेट जल्दी गंवा दिए. इस तरह बांग्लादेश का स्कोर 12 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 101 रन हो गया था. यहां भारत की पकड़ मजबूत हो गई और आखिरी ओवर 20 में 5 रन से जीत दर्ज की.

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel