भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में भारत टीम जब मैदान में उतरेगी तो पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. साथ ही साल 2019 के उस जख्म को भी दिल में रखे बदला लेने के इरादे से. लेकिन भारत को पांच कीवियों से सावधान रहने की जरूरत है. भारतीय मूल के रचिन रवींद्र, इनके नाम में भारत के ही कई क्रिकेटरों का नाम छुपा हुआ मिल जाता है. शायद यह भारत के अभी के पसंदीदा कीवी खिलाड़ी है. लेकिन, ये पसंद नापसंद में भी बदल सकती है अगर 15 नवंबर को होने वाले मुकाबले में ये भारत के खिलाफ अच्छे रन लगाते है या विकेट लेते है. इसलिए भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों को इनके लिए विशेष तैयारी करनी होगी तभी जाकर भारत का सपना साकार होगा.
लेटेस्ट वीडियो
IND vs NZ: सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के इन 5 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में भारत टीम जब मैदान में उतरेगी तो पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. साथ ही साल 2019 के उस जख्म को भी दिल में रखे बदला लेने के इरादे से. लेकिन भारत को पांच कीवियों से सावधान रहने की जरूरत है.
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए