26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफगानिस्तान को ड्रॉ पर रोककर भारत एशियाई कप क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में

Indian football team, reach third round, Asian Cup qualifiers, FIFA World Cup 2022, Asian Cup 2023 Qualifiers फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022 ) और एशियाई कप 2023 क्वालीफायर्स (Asian Cup 2023 Qualifiers) में भारतीय फुटबॉल टीम अफगानिस्तान को ड्रॉ पर रोकने में सफल रही. दो टीमों एक-एक गोल दागने में सफल रही. हालांकि अफगानिस्तान के गोलकीपर ओवेस अजीजी ने अपनी टीम के लिए आत्मघाती गोल दागा, जिससे टीम इंडिया हार से बच गयी.

फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022 ) और एशियाई कप 2023 क्वालीफायर्स (Asian Cup 2023 Qualifiers) में भारतीय फुटबॉल टीम अफगानिस्तान को ड्रॉ पर रोकने में सफल रही. दो टीमों एक-एक गोल दागने में सफल रही. हालांकि अफगानिस्तान के गोलकीपर ओवेस अजीजी ने अपनी टीम के लिए आत्मघाती गोल दागा, जिससे टीम इंडिया हार से बच गयी.

अफगानिस्तान को ड्रॉ पर रोककर भारतीय टीम एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रही. दोनों टीमें विश्व कप 2022 की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं.

एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचने के लिए भारत को ड्रॉ जबकि अफगानिस्तान को जीत की जरूरत थी. सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस ड्रॉ के साथ ग्रुप ई में तीसरे स्थान पर रही. भारत ने आठ मैचों में केवल एक जीत, चार ड्रॉ और तीन मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत के 7 अंक रहे, जबकि अफगानिस्तान इतने ही मैचों में छह अंक के साथ चौथे स्थान पर है.

Also Read: WTC Final : सचिन की सलाह 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरे टीम इंडिया, रोहित, जडेजा और अश्विन को दिया टिप्स

अफगानिस्तान के गोलकीपर ने भारत को तीसरे दौर में पहुंचाया

मैच के 75वें मिनट में भारतीय समर्थकों में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गयी जब गेंद अजीजी के हाथ से छटक कर उनके गोल में चली गयी. भारतीय टीम हालांकि ये बढ़त ज्यादा समय तक कायम नहीं रही और अफगानिस्तान ने होसैन जमानी के गोल से 82वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया.

इधर कप्तान छेत्री को अंतरराष्ट्रीय गोल का रिकॉर्ड बनाने के लिए इंतजार करना होगा. आज अगर छेत्री एक गोल करने में सफल रहते तो पेले के अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी कर लेते. छेत्री ने अब तक 74 गोल दागे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel