23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोसी व संतरागाछी-आनंद विहार में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच

Indian Railways: गोमो होकर चलने वाली कोसी व संतरागाछी-आनंदविहार एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. साथ ही माघ मेला में होने वाले संगम में स्नान को रेलवे ने ट्रेनों का विंध्याचल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव को मंजूरी दी है.

Indian Railways: गोमो होकर चलने वाली कोसी व संतरागाछी-आनंदविहार एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. 22857 संतरागाछी आनंद विहार एक्सप्रेस में 16 जनवरी से एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच, 22858 आनंद विहार संतरागाछी एक्सप्रेस में 17 जनवरी से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच, 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस में 16 जनवरी से एक अतिरिक्त चेयर कार, 18625 पूर्णिया कोर्ट हटिया कोसी एक्सप्रेस में 17 जनवरी से एक अतिरिक्त चेयर कार कोच जोड़ा जायेगा.

माघ मेला को लेकर ट्रेनों का होगा अतिरिक्त ठहराव

माघ मेला में होने वाले संगम में स्नान को रेलवे ने ट्रेनों का विंध्याचल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव को मंजूरी दी है. इसमें धनबाद होकर गुजरने वाली हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस व हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस शामिल है. ट्रेनों का ठहराव मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या व बसंत पंचमी के दौरान होगा. ट्रेन संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 22307 हावड़ा- बीकानेर एक्सप्रेस व 22308 बीकानेर- हावड़ा एक्सप्रेस 14 व 15 जनवरी, 21 व 22 जनवरी व 26 व 27 जनवरी रूकेगी.

आज विलंब से आयेंगी कई ट्रेनें

कोहरे के कारण पश्चिम बंगाल से खुलने वाली ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. इस कारण धनबाद आने वाले यात्रियों को परेशानी होगी. गुरुवार की रात 10.55 बजे सियालदह से प्रस्थान करने वाली ट्रेन 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस शुक्रवार को सुबह 4.30 बजे सियालदह से रवाना हुई. गुरुवार की शाम 7.50 बजे आसनसोल से रवाना होने वाली ट्रेन 12942 आसनसोल-भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस शुक्रवार की सुबह 4.30 बजे आसनसोल से रवाना हुई.

विलंब से पहुंची कई ट्रेनें

दिल्ली से आने वाली ट्रेनों पर कोहरे का असर जारी है. गुरुवार को नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 21 घंटे और नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 20.30 घंटे विलंब से धनबाद स्टेशन पहुंची. स्थिति यह हो गयी है कि सुबह में आने वाली ट्रेन दूसरे दिन रात तीन बजे के बाद पहुंच रही है. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को आने वाली ट्रेन भी घंटों विलंब से चल रही है.

विलंब ट्रेनें

12302 नयी दिल्ली हावड़ा राजधानी गुरुवार को 21 घंटे विलंब से धनबाद स्टेशन पहुंची. ट्रेन को सुबह 6.33 बजे धनबाद स्टेशन आना था, लेकिन ट्रेन सुबह 3.25 बजे के लगभग पहुंची. 12314 नयी दिल्ली सियालदह राजधानी 20.30 घंटे विलंब से धनबाद स्टेशन पहुंची. ट्रेन को सुबह 6.18 बजे पहुंचना था, लेकिन ट्रेन रात तीन बजे पहुंची. 13010 दून एक्सप्रेस लगभग आठ घंटे देर से आयी है. ट्रेन को रात 1.03 बजे पहुंचना था, लेकिन ट्रेन सुबह करीब 9 बजे आयी है. 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस छह घंटे विलंब से पहुंची. 11 जनवरी को फिरोजपुर से रवाना हुई ट्रेन साढ़े छह घंटे विलंब से चल रही है. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे विलंब से पहुंची.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel