27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways News: शताब्दी और एलेप्पी से महंगा है भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस का सफर, जानें किराया

भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को अन्य एक्सप्रेस गाड़ियों के मुकाबले अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है. इस एक्सप्रेस का किराया शताब्दी और एलेप्पी एक्सप्रेस से भी महंगा. इसके अलावा वनांचल और पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस से भी अधिक किराया यात्रियों को देना पड़ता है.

Indian Railways News: भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस (Bhubaneshwar-Dhanbad Express) में सफर करने के लिए लोगों को अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. इसका किराया शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) से भी महंगा है. ट्रेन संख्या (12020) शताब्दी एक्सप्रेस में रांची से धनबाद आनेवालों को चेयरकार के लिए 525 रुपये चुकाने होंगे, तो एग्जिक्यूटिव चेयरकार के लिए 985 रुपये चुकाने होते हैं, पर ट्रेन संख्या (02832) भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस में थर्ड एसी में सफर करने के लिए आपको 1050 रुपये चुकाना पड़ रहा है, जो ट्रेन संख्या (13352) एलेप्पी एक्सप्रेस (Alleppey Express), ट्रेन संख्या (13403) वनांचल एक्सप्रेस (Vananchal Express) और ट्रेन संख्या (18622) पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस (Patliputra Express) से भी अधिक है.

विशेष ट्रेन बोलकर चलायी जा रही ट्रेन

ट्रेन संख्या (02832 और 02831) भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (Bhubaneswar-Dhanbad-Bhubaneswar Express Train) को विशेष ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है, पर इसका भाड़ा अधिक है. ऐसे में इस ट्रेन में सफर के लिए लोगों को अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. इस ट्रेन के स्लीपर का भाड़ा कई एक्सप्रेस ट्रेनों से अधिक है. रांची से धनबाद आनेवालों को भुवनेश्वर एक्सप्रेस में जहां स्लीपर क्लास के लिए 385 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं, तो वहीं वनांचल एक्सप्रेस, पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, इंटरसिटी, एलेप्पी एक्सप्रेस का किराया सिर्फ 145 रुपये है.

Also Read: Tata Steel के बाद जमशेदपुर Eye Hospital में भी 20% बोनस, अधिकतम करीब 69 हजार रुपये मिलेंगे

रांची से धनबाद का किराया

– भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस : स्लीपर में 385 रुपये, थर्ड एसी में 1050 रुपये, सेकेंड एसी में1440 रुपये
- शताब्दी एक्सप्रेस : चेयरकार में 525 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 985 रुपये
- इंटर सिटी : चेयरकार में 310 रुपये
– वनांचल एक्सप्रेस : स्लीपर में 145 रुपये, थर्ड एसी में 505 रुपये और सेकेंड एसी में 710 रुपये
- पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस : स्लीपर में 145 और थर्ड एसी में 505 रुपये
- एलेप्पी एक्सप्रेस : स्लीपर में 145 रुपये, थर्ड एसी में 505 रुपये, सेकेंड एसी में 710 रुपये, फर्स्ट एसी में 1175 रुपये है.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel