25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways News: ओडिशा को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की मिल सकती है सौगात, पुरी से राउरकेला तक चलेगी ट्रेन

ओडिशा के लोगों को जल्द ही दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल सकती है. पुरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा की. इससे पहले गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा और बंगाल वासियों को पुरी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी.

Indian Railways News: ओडिशा के लोगों को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात जल्द मिलने वाली है. ये ट्रेन पुरी-राउरकेला रूट पर चलेगी. दूसरे वंदे भारत एक्सप्रेस की घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की. पुरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में वैष्णव ने कहा कि रेलवे ओडिशा में वंदे मेट्रो शुरू करने की भी योजना बना रहा है.

वंदे मेट्रो शुरू करने की योजना

रेल मंत्री ने कहा कि ओडिशा में दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पुरी-भुवनेश्वर-कटक-अनुगूल-राउरकेला मार्ग पर चल सकती है. वहीं, अगले साल जनवरी-फरवरी में पुरी-भुवनेश्वर-कटक में वंदे मेट्रो चलाने की योजना है. कहा कि वह केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करेंगे कि ओडिशा को एक और वंदे भारत और वंदे मेट्रो दी जाए.

रेलवे के विकास के लिए ओडिशा को करीब 10 हजार करोड़ आवंटित

उन्होंने कहा कि ओडिशा में अब विश्वस्तरीय रेलवे, दूरसंचार, इंटरनेट और राजमार्ग संपर्क होगा. मोदी सरकार ने ओडिशा में रेलवे के विकास के लिए लगभग 10,000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. रेलवे के अलावा दूरसंचार विभाग ने ओडिशा में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 5,600 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं. वैष्णव ने ओडिशा सरकार से राज्य को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए अपना सहयोग बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने भूमि अधिग्रहण, कानून व्यवस्था बनाए रखने और परियोजनाओं के लिए वन विभाग की मंजूरी में राज्य की मदद मांगी.

Also Read: PM मोदी ने पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को दिखायी हरी झंडी, जानें क्या है इसकी खासियत

पीएम मोदी ने गुरुवार को पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को दिखायी हरी झंडी

इससे पूर्व गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. वहीं, पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. साथ ही कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित किया. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें ऑटो स्लाइडिंग दरवाजा, सीसीटीवी कैमरा, 360 डिग्री घूमने योग्य आरामदायक कुर्सी, बायो शौचालय, कम कंपन, यात्रियों के लिए घोषणा सुविधा, दुर्घटना रोकथाम तकनीक समेत अन्य सुविधाओं से लैस है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel