23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways: आम्रपाली सहित इन पांच ट्रेनों के बदले रास्ते, यहां देखें गाड़ियों की सूची

कानपुरः रेलवे प्रशासन ने पूर्व मध्य रेलवे पर समस्तीपुर मंडल के भैरोगंज-खरपोखरा खण्ड के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ब्लाक लिया है. इस कारण दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली आम्रपाली सहित पांच ट्रेनें वाया गोरखपुर के रास्ते 30 मई यानी आज चल रही है.

कानपुरः रेलवे प्रशासन ने पूर्व मध्य रेलवे पर समस्तीपुर मंडल के भैरोगंज-खरपोखरा खण्ड के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ब्लाक लिया है. इस कारण दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली आम्रपाली सहित पांच ट्रेनें वाया गोरखपुर के रास्ते 30 मई यानी आज चल रही है. वहीं,चंदारी रेलवे स्टेशन से रूमा तक डाली गई तीसरी नई रेललाइन के नॉन इंटरलॉकिंग का काम सोमवार को पूरा हो गया है. अब मंगलवार से मेल, एक्सप्रेस और मालगाड़ी चंदारी से न्यू कानपुर तक अलग ट्रैक से चलेंगी.

इन ट्रेनों का बदला रूट

Also Read: कानपुर: कल से बिना फंसे सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगी वीआईपी ट्रेनें, अब गाड़ियों को मिलेगी रफ्तार
ब्लॉक से मुरी सहित 17 ट्रेनें फंसी

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से सोमवार को दिन में 11 से 2.30 बजे के बीच हावड़ा रूट पर कानपुर से रूमा के बीच ब्लॉक लिया गया था. इस कारण से मुरी, महानंदा सहित 17 ट्रेनें फंसी रही. ट्रेनें एक से दो घंटे तक लेट रहीं. ओएचई और परिचालन का ब्लॉक होने की वजह से कानपुर सेंट्रल से न्यू कानपुर के बीच तीन घंटे संचालन ठप रहा. जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, नन्दन कानन एक्सप्रेस, हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस, जोगबनी एक्सप्रेस, हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पर खड़ी रहीं. इसके अलावा मुरी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस चौरीचौरा एक्सप्रेस, बाड़मेर एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनें रास्ते में फंसी रहीं. इसके अलावा चार मालगाड़ियों का भी संचालन बाधित रहा. रेलवे अफसरों ने वीवीआईपी वंदेभारत एक्सप्रेस के कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज से निकलते ही ब्लॉक ले लिए थे.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel