26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tokyo Olympics : भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की दो बेटियां भी शामिल, जानें निक्की और सलीमा के संघर्ष की कहानी

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics ) के भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी गयी है. 23 जुलाई से 8 अगस्त तक चलने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये 16 सदस्यीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की भी दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिसमें डिफेंडर निक्की प्रधान (Nikki Pradhan ) और मिडफील्डर सलीमा टेटे ( Salima Tete) शामिल हैं.

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics ) के भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी गयी है. 23 जुलाई से 8 अगस्त तक चलने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये 16 सदस्यीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की भी दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिसमें डिफेंडर निक्की प्रधान (Nikki Pradhan ) और मिडफील्डर सलीमा टेटे ( Salima Tete) शामिल हैं.

निक्की और सलीमा ने काफी संघर्ष के बाद भारतीय हॉकी टीम में शामिल हो पायीं. निक्की प्रधान का जन्म झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 60 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल जिले खूंटी के हेसल गांव में 8 दिसंबर 1993 को हुआ. निक्की के पिता बिहार पुलिस में सिपाही रहे. निक्की पहली बार ओलंपिक खेलने नहीं जा रही हैं, बल्कि इससे पहले भी उनका चयन 2016 रियो ओलंपिक के लिए किया गया था. सलीमा टेटे झारखंड के सिमडेगा जिले की रहने वाली हैं. उनका भी हॉकी का सफर आसान नहीं रहा है. सलीमा पहली बार ओलंपिक के लिए चुनी गयी हैं.

Also Read: WTC Final से पहले पत्नी संजना ने बुमराह का लिया मजेदार इंटरव्यू, इंस्टा Photos पर तेज गेंदबाज का आया बेहतरीन जवाब

सलीमा और प्रधान के चयन पर बधाईयों का तांता

सलीमा और निक्की प्रधान को ओलंपिक का टिकट मिलने पर पूरे राज्य में खुशी की लहर है. दोनों खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जताते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा, रांची के सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर बधाई दी.

हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, झारखण्ड की बेटियों ने बढ़ाया मान. टीम इंडिया सहित झारखण्ड की बेटियों को शुभकामनाएं एवं जोहार. जबकि अर्जुन मुंडा ने ट्वीट किया, सबसे पहले टोक्यो ओलंपिक के लिए चयनित भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई.

मेरे लिए यह गर्व की बात इसलिए भी कि टीम में मेरे लोकसभा क्षेत्र खूंटी की निक्की प्रधान(खूंटी) और सलीमा टेटे(सिमडेगा)का चयन हुआ है. निक्की का यह दूसरा ओलंपिक होगा. मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम पदक के साथ लौटेगी.

आठ खिलाड़ी करेंगी ओलंपिक में डेब्यू

ओलंपिक के लिए चुनी गयी 16 सदस्यीय महिला हॉकी टीम में 8 खिलाड़ी डेब्यू करेंगी. 8 खिलाड़ियों में झारखंड की सलीमा टेटे का नाम भी शामिल है. ओलंपिक में डेब्यू करने वाली 8 खिलाड़ियों में ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर, उदिता, निशा, नेहा, नवनीत कौर, शर्मिला देवी, लालरेमसियामी और सलीमा टेटे शामिल हैं.

लरेमसियामी टीम में जगह बनाने वाली मिजोरम की पहली खिलाड़ी हैं. टेटे ने ब्यूनर्स आयर्स में हुए 2018 युवा ओलंपिक खेलों में भारतीय टीम की अगुआई की थी जिसने रजत पदक जीता था. पिछले ओलंपिक में टीम का हिस्सा रही आठ अनुभवी खिलाड़ियों में कप्तान रानी के अलावा गोलकीपर सविता, दीप ग्रेस एक्का, सुशीला चानू पुखराम्बाम, मोनिका, निक्की प्रधान, नवजोत कौर और वंदना कटारिया शामिल हैं.

टीम इस प्रकार है :

गोलकीपर : सविता

डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर, उदिता

मिडफील्डर : निशा, नेहा, सुशीला चानू पुखराम्बाम, मोनिका, नवजोत कौर, सलीमा टेटे फारवर्ड : रानी, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel