24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगरा में CISF के जवानों को तनाव मुक्त करने की दी गयी जानकारी, पर्यटन का बताया गया महत्व

आगरा में ताजमहल की सुरक्षा पर तैनात सीआईएसएफ के सुरक्षाबलों को तनाव से मुक्त रहने के लिए और पर्यटन के महत्व के बारे में जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला साथी सहयोगी' का आयोजन किया गया था.

आगरा. यूपी के आगरा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर में ऐतिहासिक स्मारकों पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों को तनाव मुक्त करने व पर्यटन के महत्व के बारे में विस्तार से समझाने के लिए ‘साथी सहयोगी’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यह कार्यक्रम संस्कृति भवन के प्रबंधन संकाय द्वारा किया गया. जिसमें सीआईएसएफ के सुरक्षाबलों को औपचारिक वातावरण में तनाव से मुक्त रहने के गुर सिखाए तथा पर्यटन के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया. उन्हें पर्यटन के तमाम पहलू के बारे में भी बताया गया. ताजमहल की सुरक्षा पर तैनात सीआईएसएफ के सुरक्षाबलों को तनाव से मुक्त रहने के लिए और पर्यटन के महत्व के बारे में जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला साथी सहयोगी’ का आयोजन संस्कृति भवन में पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान के सेमिनार हॉल में किया गया.

50 से अधिक अधिकारी व जवानों ने भाग लिया

इस दौरान 50 से अधिक अधिकारियों व जवानों ने भाग लिया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधन संकाय के डीन प्रोफेसर लवकुश मिश्रा द्वारा किया गया. कार्यशाला में सुरक्षाबलों को अनौपचारिक वातावरण में तनाव से मुक्त रहने के गुर सिखाए गए. पर्यटन के महत्व के बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया कि जो पर्यटक स्मारक का दीदार करने आते हैं. उनसे अप्रत्यक्ष रूप से आप भी लाभान्वित होते हैं. क्योंकि जो तमाम पर्यटक टैक्स देते हैं उससे सरकार की आमदनी होती है, जिसे सरकार जन कल्याण में खर्च करती है. उसी से आपके वेतन वृद्धि से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी और स्कूल आदि का विकास किया जाता है.

देश की आधारभूत संरचना में विकास होगा

प्रोफेसर लवकुश मिश्रा ने सुरक्षाबलों को ऑडियो विजुअल के माध्यम से तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए रोचक तरीके से प्रेरित किया साथ ही समझाया कि हम कर्तव्यों का पालन साधारण तरीके से प्रसन्नता पूर्वक भी कर सकते हैं. अगर हम पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करेंगे तो पर्यटक हमारे देश और शहर की अच्छी छवि लेकर जाएंगे और देश के बारे में प्रशंसा करेंगे. जिससे देश की आधारभूत संरचना में विकास होगा. साथ ही हमारा अर्थव्यवस्था में भी काफी योगदान बढ़ेगा.

Also Read: UP News: मंदिर की तलाश के लिए अब ताजमहल को तोड़ों, जानें प्रख्यात इतिहासविद् इरफान हबीब ने क्यों कही ये बात
कार्यक्रम एक अनूठा प्रयास

वहीं इस कार्यशाला में मौजूद कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा साथी सहयोगी कार्यक्रम एक अनूठा प्रयास है. जिसमें पर्यटन से संबंधित जो अन्य साथी हैं उनको चुन कर उनका सहयोग करना उनकी क्षमता को बढ़ाना प्रमुख उद्देश्य है. इस दिशा में ताजमहल पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों का यह प्रशिक्षण एक पहला प्रयास है. इसी तरीके से पर्यटन से जुड़े अन्य लोगों को भी जोड़ कर उनका प्रशिक्षण किया जाएगा. इससे आगरा जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन शहर के वातावरण को टूरिस्ट फ्रेंडली बनाए जा सके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel