22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Instagram Richlist 2021 : इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए प्रियंका चोपड़ा को मिलते हैं इतने करोड़, लिस्ट में कमाई के मामले में टॉप पर है ये स्टार

Instagram Richlist 2021 : हॉपर इंस्टाग्राम रिचलिस्ट ईयर की लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट में ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नाम हैं, जिन्हें टॉप 30 में 27वां स्थान मिला है. जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम है और वो 19वीं रैंक पर है. इसमें सिर्फ दो भारतीयों के नाम शामिल है. पिछले साल भी पीसी का नाम इसमें था.

Instagram Richlist 2021 : हॉपर इंस्टाग्राम रिचलिस्ट ईयर की लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट में ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नाम हैं, जिन्हें टॉप 30 में 27वां स्थान मिला है. जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम है और वो 19वीं रैंक पर है. इसमें सिर्फ दो भारतीयों के नाम शामिल है. पिछले साल भी पीसी का नाम इसमें था.

प्रियंका चोपड़ा हर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लेती है इतने रुपए

ये लिस्ट हर साल निकाली जाती है, जिसमें सेलेब्स, खेल हस्तियों और अन्य लोगों को इस आधार पर रैंक किया है कि वो इंस्टाग्राम पर अपने हर प्रमोशनल पोस्ट के लिए कितनी फीस लेते हैं. इसके मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा अपनी हर एक पोस्ट के लिए करोड़ों चार्ज करती हैं. इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट से एक्ट्रेस 3 करोड़ कमाई कर लेती है.

तगड़ी है प्रियंका चोपड़ा की फैन फॉलोइंग

पिछले साल भी प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थी. वो लास्ट ईयर 19वें स्थान पर थी. बता दें कि प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. प्रियंका का जलवा हर जगह कायम है और उनके चाहने वाले हर जगह है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की कमी नहीं. इंस्टाग्राम पर उनके 65 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Also Read: सुहाना खान की लेटेस्ट फोटो ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, फैंस बोले- उफ ये जुल्फें तेरी…

विराट कोहली को मिला ये रैंक

वहीं, Hopperhq.com की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2021 के अनुसार, इसमें दूसरा नाम क्रिकेटर विराट कोहली का हैं. 19वें स्थान पर अपनी जगह बनाने वाले कोहली हर एक प्रमोशनल पोस्ट करने के पांच करोड़ रुपये चार्ज करते है. पिछले साल वो इस लिस्ट में 23वें पोजिशन पर थे. बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस स्टार क्रिकेटर के 164 मिलियन फॉलोअर्स है.

टॉप पर है ये स्टार

इस लिस्ट में टॉप पर सेलिब्रिटी फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो है जो हर एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए 11 करोड़ रुपए लेते है. बता दें कि रोनाल्डो की दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टाग्राम पर 295 मिलियन फॉलोअर्स है. वहीं, इस लिस्ट में ड्वैन जॉनसन, एरियाना ग्रैंडे, कायली जेनर और टेलर स्विफ्ट का भी नाम शामिल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel