28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2023: रिंकू सिंह का फिर चला बल्ला, आखरी बॉल पर चौका लगाकर दिलाई कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत

IPL 2023: अलीगढ़ के रिंकू सिंह का बल्ला एक बार फिर से चल गया. पंजाब किंग्स को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में पहुंचने की आस जीवित रखी है. कोलकाता अपने होम ग्राउंड में लगातार तीन हार के बाद जीती है.

अलीगढ़. अलीगढ़ के रिंकू सिंह को खरीदना कोलकाता नाइट राइडर के लिए घाटे का सौदा नहीं रहा. कोलकाता ने रिंकू सिंह को 2018 में मात्र 20 लाख में खरीदा था. लेकिन, वह टीम के लिए बहुत फायदेमंद का सौदा साबित हो रहा है. जो खिलाड़ी मैच की आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जिता सकता है. उसके लिए आखिरी गेंद पर एक चौका लगाना बड़ी बात नहीं है. पंजाब किंग्स को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में पहुंचने की आस जीवित रखी है. कोलकाता अपने होम ग्राउंड में लगातार तीन हार के बाद जीती है.

रिंकू प्रतिभावान खिलाड़ी

वहीं अब यह कहा जाने लगा है कि रिंकू सिंह है तो जीत मुमकिन है. हालांकि पंजाब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ईडेन गार्डेंस में पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 179 रन का स्कोर खड़ा किया. पंजाब ने भी गेम पर पकड़ बनाए रखी. लेकिन 19वें ओवर में सैम करण ने 20 रन दिया. जिससे अर्शदीप के पास गेम बचाने के लिए कुछ नहीं बचा. वहीं कप्तान नितीश राणा ने कहा कि रिंकू सिंह प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. जब रिंकू सिंह मैदान में होते हैं तो पवेलियन से रिंकू-रिंकू का शोर होता है. जो पल बेहद खास है.

इस साल IPL का बेहतर फिनिशर

रिंकू सिंह ने जिस तरीके से मैच जिताया, इससे बेहतर फिनिशर इस साल IPL में किसी टीम में नहीं दिखा. रिंकू सिंह ने आखरी गेंद पर अर्शदीप सिंह को चौका लगाया जो विनिंग शॉट था . रिंकू सिंह ने यह कारनामा पहली बार नहीं किया, इससे पहले भी कई बार किया है. हालांकि अर्शदीप का ओवर कमाल का था. लेकिन बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर बाजी मार गए. रिंकू सिंह एक बार फिर से हीरो बने. वहीं कोलकाता के खिलाड़ियों ने जीत के बाद जश्न मनाया. रिंकू सिंह ने नाबाद रहते हुए 10 गेंदों पर 21 रन बनाए. जिसमें एक छक्का और दो चौके शामिल था. कोलकाता ने 5 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर कर जीत हासिल की.

Also Read: अलीगढ़: बसपा नेता इमरान मसूद ने कहा – सपा मुस्लिम लीडरशिप खत्म करना चाहती है, भाजपा का प्रेम सिर्फ दिखावा
रिंकू सिंह ने खेली जिताऊ पारी

कोलकाता के लिए रिंकू सिंह ने दूसरी बार जिताऊ पारी खेली है. जिस पर उनके फैन फिदा है. जैसे ही रिंकू के बल्ले से विजयी शॉट निकला, वैसे ही उनके प्रशंसक खुशी से झूम उठे. उनके प्रशंसक कहने लगे हैं कि स्कोर जितना भी बड़ा क्यों न हो, रिंकू सिंह जिता देगा. वही रिंकू सिंह की बल्लेबाजी पर अलीगढ़ में क्रिकेट प्रेमी खुश दिखे. रिंकू सिंह के मेंटर अर्जुन सिंह फकीरा भी रिंकू की तारीफ करने लगे. इस आईपीएल मुकाबले में गुजरात के खिलाफ जिस तरीके से 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह अब एक धूमकेतु तारे की तरह चमक रहे हैं.

इनपुट- आलोक अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel