24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब राजेश खन्‍ना के घर एयर कंडीशनर ठीक करने पहुंचे थे इरफान खान, जानें ‘मकबूल’ एक्‍टर के बारे में 10 अनसुनी बातें…

Irrfan Khan 10 unknown facts: अपनी दमदार एक्टिंग से न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में नाम कमाने वाले मशहूर इरफान खान (Irrfan Khan) आज इस दुनिया को अलविदा कह गये. इरफान खान की दमदार एक्टिंग के आगे हरकोई नतमस्तक है. उनकी एक्टिंग की सराहना दुनियाभर के मूवी एक्सपर्ट्स करते हैं.

अपनी दमदार एक्टिंग से न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में नाम कमाने वाले मशहूर इरफान खान (Irrfan Khan) आज इस दुनिया को अलविदा कह गये. इरफान खान की दमदार एक्टिंग के आगे हरकोई नतमस्तक है. उनकी एक्टिंग की सराहना दुनियाभर के मूवी एक्सपर्ट्स करते हैं. इरफान ने अपनी एक्टिंग की बदौलत चार बार फिल्मफेयर और 1 बार नेशनल अवॉर्ड सहित कई सम्‍मान अपने नाम किये. इरफान को साल 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्‍मानित किया गया था. हालांकि बीते कुछ दिनों से वह अपनी बीमारी की वजह से चर्चा में रहे थे.

इरफान खान के अचानक हुए निधन पूरी बॉलीवुड इंडस्‍ट्री सदमे में हैं. लोग लगातार सोशल मीडिया के जरिये उनके निधन पर शोक प्रकट कर रहे हैं. उनका जाना बॉलीवुड के लिए एक बड़ा नुकसान है. जानें उनके बारे में ये 10 अनसुनी बातें…

1. इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को राजस्थान के जयपुर में एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था. उनके पिता टोंक जिले के निकट गाँव खजुरिया के स्वर्गीय जागीरदार खान थे. उनकी मां, बेगम खान टोंक हकीम परिवार से थी. इरफान खान के पिता ने टायर का कारोबार करते थे.

2. फिल्मों में आना इरफान खान की योजना नहीं थी. वह क्रिकेट मे अपनां करियर बनाना चाहते थे. हालांकि, उनके माता-पिता को इसमें रूचि नहीं थी. एनएसडी में छात्रवृत्ति हासिल करने के बाद उन्होंने अभिनय में अपना करियर बनाने का फैसला किया.

3. एमए की पढ़ाई करते हुए, उन्होंने 1984 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति हासिल की. उनके पास नाटकीय कला में डिप्लोमा है. जब करियर बनाने वह मुंबई पहुंचे, तो उन्होंने एक एयर कंडीशन मरम्मत करने का काम किया. कहा जाता है कि एयर कंडीशन मरम्मत करने के लिए वह लीजेंड एक्टर राजेश खन्ना के घर पर भी गये थे.

4. उन्होंने वर्ष 1988 में अकादमी पुरस्कार नामांकित फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उनकी भूमिका छोटी ही थी.

Also Read: मां की मौत के तीन दिन बाद अभिनेता Irrfan Khan की भी मौत, लंबे समय से थे बीमार

5. इरफान खान ने लेखक और साथी एनएसडी के छात्र सुतापा सिकदर से 23 फरवरी 1995 को शादी कर ली. इनके दो बच्चे हैं बाबिल और अयान हैं.

6. एक ऐतिहासिक फिल्म ‘द वॉरियर‘ जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी, जब 2001 में इसे अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों दर्शाया गया, इस फिल्म से उन्हें खासा प्रसिद्धि मिली और वह फिल्म जगत में एक जाना-माना चेहरा बन गए.

7. इरफान को भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण काम के लिए नहीं बल्कि ब्रिटिश सिनेमा और हॉलीवुड के लिए भी जाना जाता है.

8. इरफान खान ने हॉलीवुड फिल्म निर्देशक Noan की फिल्‍म ‘Interstellar’ ऑफर ठुकरा दिया था जो किसी के लिए भी एक मुश्किल निर्णय होता. दरअसल एक्‍टर पहले से ही फिल्‍म ‘लंच बॉक्स’ और ‘डी डे’ के लिए हां की चुके थे, ऐसे में उन्‍होंने इस इंटरनेशनल फिल्‍म का ऑफर ठुकरा दिया था.

9. एक महान हॉलीवुड व्यक्तित्व से अपने अभिनय के लिए प्रशंसा पाना कोई छोटी बात नहीं है. इरफान खान के लिए वह क्षण ऑस्कर नाइट के दौरान हुआ. उन्हें जूलिया रॉबर्ट्स (Julia Roberts) से मिलने का मौका मिला और वह उनके द्वारा की गई तारीफों से हैरान थे. उन्‍होंने कहा कि वह उनके फिल्‍म ’द नेमसेक’ में उनके अभिनय से प्रभावित हुई थीं.

10. इरफान खान एक ऐसे अभिनेता हैं जो कई सितारों की पसंद हैं. जिन्होंने न केवल अपने देश में सिनेमा में अभिनय किया, बल्कि विश्व स्तर पर असाधारण काम किया है. भारतीय सिनेमा के अलावा उन्होंने कई सफल हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है और उन्हें हर तरह से सराहा गया है.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel