23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ में बसपा नेता हाजी जहीर की मीट फैक्टरी पर आयकर विभाग का छापा, दुबई कनेक्शन की जांच, तीन लोग हिरासत में

अलीगढ़: अवैध तरीके से मनी लांड्रिग कर दुबई में प्रापर्टी खरीदने की जानकारी के बाद आयकर विभाग की ये कार्रवाई की है. मौके पर अधिकारी दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं. फैक्टरी के साथ हाजी जहीर के आवास पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची और जांच पड़ताल की. हाजी जहीर बसपा नेता भी है.

Aligarh: अलीगढ़ में मीट फैक्टरी पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है. मंगलवार को आयकर विभाग की गाड़ियों के मीट फैक्टरी में दाखिल होने के बाद हलचल मच गई. इसकी जानकारी जनपद पुलिस को भी नहीं हुई. जब टीम अंदर दाखिल हो गई, तब लोगों को इसके बारे में पता चला.

अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के तालसपुर में यह मीट फैक्टरी है. यह मीट फैक्टरी एमके और अल हम्द के नाम से हैं, जिसके मालिक हाजी जहीर हैं. इनकी कई अन्य मीट फैक्टरी भी हैं. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने पूछताछ के लिए करीब तीन लोगों को हिरासत में लिया है. छापेमारी की स्थानीय पुलिस को भी भनक नहीं पड़ी. वहीं कंपनी के दुबई कनेक्शन की भी बात सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से मनी लांड्रिग कर दुबई में प्रापर्टी खरीदने की जानकारी के बाद आयकर विभाग की ये कार्रवाई की है. मौके पर अधिकारी दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं. फैक्टरी के साथ हाजी जहीर के आवास पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची और जांच पड़ताल की. हाजी जहीर बसपा नेता भी है. छापेमारी में बड़े राज खुलने की संभावना जताई जा रही है.

मौके पर मीट फैक्टरी में सीआरपीएफ के जवान दिखे हैं. फैक्टरी के अंदर मौजूद लोगों को फिलहाल बाहर आने की इजाजत नहीं है. इसके साथ ही बाहर से भी किसी को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मैनेजर व फैक्ट्री के जिम्मेदार लोगों से आयकर की टीम पूछताछ कर रही है. हरियाणा के नंबर की गाड़ियों से अधिकारी मीट फैक्टरी में पहुंचे हैं.

Also Read: यूपी: रामपुर में है दुनिया का सबसे बड़ा चाकू, इस जगह कर सकते हैं दीदार, जानें इतिहास और क्या है खासियत

कुछ महीने पहले हाजी जहीर की मीट फैक्टरी अमोनिया गैस के रिसाव के कारण चर्चाओं में आई थी. घटना में 100 से अधिक लोग चपेट में आए थे. नाबालिग लड़कियां के भी फैक्टरी में काम करने की बात सामने आई थी. वहीं अब आयकर विभाग की टीम हाजी जहीर और उनके मीट फैक्टरी से संबंधित सभी ठिकानों पर छापामारी कर जांच कर रहा है. आईटी की टीम जांच में जुटी है. वही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस टीम लग गई है. हाजी जहीर की मीट फैक्ट्रियों में कई हादसे भी हो चुके हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel