26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : राजकीय इटखोरी महोत्सव की भव्य शुरुआत, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता बोले-विकसित होंगे सभी धार्मिक स्थल

सांसद सुनील सिंह ने कहा कि मां भद्रकाली मंदिर परिसर व इटखोरी प्राचीन भारत के प्रमुख सम्प्रदायों का इतिहास संजोए है. यहां शैव, शक्त, वैष्णव, गणपत्य, बौद्ध व जैन धर्म का संगम है. कोरोना काल के बाद महोत्सव को पुराना वैभव मिल रहा है. इटखोरी महोत्सव से चतरा की अलग छवि बनाने की कोशिश की जा रही है.

इटखोरी (चतरा), विजय शर्मा. झारखंड के चतरा जिले में रविवार को तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील सिंह व विधायक किशुन दास ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मां भद्रकाली मंदिर में आठ वर्षों से राजकीय इटखोरी महोत्सव मनाया जा रहा है. इस वर्ष धूमधाम में महोत्सव मनाया जा रहा है. चतरा जिले में मां भद्रकाली के साथ सभी धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए संकल्पित हूं. सभी धर्म स्थलों को जोड़कर इनके विकास की दिशा में काम किया जाएगा. चतरा जिले में विकास के लिये गांवों तक योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है. अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचे, इसी दिशा में काम हो रहा है. विकास के मुद्दे पर दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करना होगा. मां भद्रकाली की ख्याति अब देश-विदेश में हो रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से मां भद्रकाली का व्यापक प्रचार प्रसार हो रहा है.

राजनीति बांटती है, संस्कृति लोगों को आपस में जोड़ती है : सांसद

सांसद सुनील सिंह ने कहा कि मां भद्रकाली मंदिर परिसर व इटखोरी प्राचीन भारत के प्रमुख सम्प्रदायों का इतिहास संजोए है. यहां शैव, शक्त, वैष्णव, गणपत्य, बौद्ध व जैन धर्म का संगम है. कोरोना काल के बाद महोत्सव को पुराना वैभव मिल रहा है. इटखोरी महोत्सव से चतरा की अलग छवि बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजनीति लोगों को बांटती है, लेकिन संस्कृति लोगों को आपस में जोड़ती है. इटखोरी व कौलेशरी मंदिर का इतिहास काफी प्राचीन है. इटखोरी, कौलेश्वरी, चुंदरु धाम, बबलबल व अन्य ऐतिहासिक स्थलों को आपस में जोड़कर सर्किट का निर्माण कराया जा सकता है. इन्हें पर्यटन का साधन बनाया जा सकता है. महोत्सव चतरा की नयी छवि गढ़ रहा है. इटखोरी का महोत्सव निश्चित रूप से सफल होगा. मां भद्रकाली का वैभव वापस लौटेगा.

Also Read: पलामू हिंसा : चार दिनों के बाद पांकी में कैसे हैं हालात, शांति समिति की बैठक में क्या हुआ तय ?

सामूहिक प्रयास से सफल होगा आयोजन : विधायक

विधायक किशुन दास ने कहा कि सामूहिक प्रयास से महोत्सव सफल होगा. उन्होंने कहा कि महोत्सव के आगाज में जिस अनुरूप भीड़ जुटनी थी, वैसा नहीं हुआ. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर खाली पड़ी कुर्सियों को देख चिंता जतायी. साथ ही कहा कि सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. मिलजुलकर प्रयास करने से इटखोरी महोत्सव का पुराना वैभव लौट आयेगा. उन्होंने कहा कि सफल आयोजन में जिला प्रशासन द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है.

Also Read: बिरसा हरित ग्राम योजना: गांवों में फैली आम के मंजर की खुशबू, फलों के साथ सब्जियों की खेती से ऐसे बढ़ रही आय

प्राकृतिक व धार्मिक दृष्टिकोण से चतरा प्रसिद्ध जिला है : डीसी

डीसी अब्बू इमरान ने जिलेवासियों को महोत्सव की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कला संस्कृति मंत्री हफीजुल हसन का संदेश मंच पर पढ़कर सुनाया. विषय प्रवेश कराते उन्होंने कहा कि महोत्सव भव्य रूप में मनाया जा रहा है. इटखोरी का मां भद्रकली तीन धर्मों का संगम है. मां भद्रकाली काफी पवित्र स्थल है. यहां की प्रतिमांए गौरवशाली अतिति की साक्ष्य हैं. इतिहास के पन्नों में भद्रकाली स्थल का उल्लेख मिलता है. जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये कटिबद्ध है. यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. जिले के सभी पर्यटन स्थलों के विकास के लिये योजनाएं बनायी जा रही हैं. इटखोरी महोत्सव आने वाले समय में और भव्य होगा. चतरा की भूमि मनोरम है. यहां के धार्मिक स्थल प्राकृतिक दृष्टिकोण से सुंदर व प्रसिद्ध हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel