25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAC Board 12th Arts Result 2025: राजमहल के देव स्टेट टॉपर, बनना चाहते हैं IAS अधिकारी, 2 अन्य टॉपर की क्या है चाहत?

JAC Board 12th Arts Result 2025: झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित जैक 12वीं इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी हो गया है. साहिबगंज जिले के राजमहल के देव तिवारी स्टेट टॉपर बने हैं. थर्ड और टेंथ टॉपर भी राजमहल से ही हैं. देव तिवारी आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं. बाकी दोनों टॉपर की भी इच्छा है कि वे सिविल सेवा में जायें.

JAC Board 12th Arts Result 2025| राजमहल (साहिबगंज), दीप कुमार : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक बोर्ड) की ओर से आयोजित इंटर आर्ट्स का रिजल्ट गुरुवार 5 जून 2025 को जारी कर दिया गया. साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्लस टू जेके उच्च विद्यालय के छात्र देव तिवारी 481 अंक हासिल कर स्टेट टॉपर बनने हैं. राजमहल के इस लाल ने पूरे राज्य में अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. देव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है, जिनके मार्गदर्शन से यह सफलता मिली है. देव ने कहा कि आगे भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पढ़ाई जारी रहेगी.

आईएएस बनना चाहते हैं इंटर आर्ट्स के टॉपर देव

Jac Board 12Th Arts Result 2025 Topper Dev Kr Tiwari
माता-पिता के साथ देव कुमार तिवारी. फोटो : प्रभात खबर

देव ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) से बातचीत में कहा कि सिविल सर्विस की तैयारी कर आईएएस अधिकारी बनाना चाहते हैं. झारखंड टॉपर देव राजमहल प्रखंड क्षेत्र के दरला पंचायत अंतर्गत बसियाचक के रहने वाले हैं. उनके पिता संजय तिवारी पुरोहित हैं और पूजा-पाठ करके परिवार चलाते हैं. उनकी माता तनुश्री तिवारी गृहिणी हैं. देव की एक छोटी बहन है- जूही तिवारी. जूही तीनपहाड़ इंटर महाविद्यालय में 11वीं की छात्रा है. देव ने बताया कि प्रवीर कुमार सिंह के मार्गदर्शन की वजह से उन्हें यह सफलता मिली है. प्लस टू जेके उच्च विद्यालय के प्राचार्य अभिजीत कुमार को भी सफलता का श्रेय जाता है.

गोसाईं गांव के सूरज दास को राज्य में तीसरा स्थान मिला

Jac Board 12Th Arts Result 2025 Third Topper Suraj Kumar Das
थर्ड टॉपर सूरज कुमार दास अपने माता-पिता के साथ. फोटो : प्रभात खबर

इंटर आर्ट्स में राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कल्याणचक गोसाई गांव के छात्र सूरज कुमार दास को राज्य में तीसरा स्थान मिला है. वह प्लस टू जेके उच्च विद्यालय राजमहल के छात्र हैं. सूरज को 466 अंक मिले हैं. सूरज के पिता सुनील कुमार दास किसान हैं और माता प्रियंका देवी गृहिणी हैं. सूरज आगे सिविल सर्विस की तैयारी कर समाज की सेवा करना चाहते हैं. उनके परिजनों और गुरुजनों में खुशी की लहर है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पारा शिक्षक की बेटी ने इंटर आर्ट्स में टॉप-10 में बनायी जगह

Jac Board 12Th Arts Result 2025 Tenth Topper Trisha Pramanik
Jac board 12th arts result 2025: राजमहल के देव स्टेट टॉपर, बनना चाहते हैं ias अधिकारी, 2 अन्य टॉपर की क्या है चाहत? 5

पारा शिक्षक की पुत्री तृषा प्रमाणिक ने भी इंटर आर्ट्स में स्टेट टॉप-10 में जगह बायी है. उसे राज्य में 10वां स्थान हासिल हुआ है. तृषा प्रमाणिक प्लस टू जेके उच्च विद्यालय की छात्रा है. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के डेढगामा निवासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सैदपुर के पारा शिक्षक शिबू प्रमाणिक की पुत्री तृषा प्रमाणिक झारखंड राज्य में इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 10वें स्थान पर रहीं. उनके परिजनों और गुरुजनों एवं क्षेत्र के लोग गौरवान्वित हैं. तृषा सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती हैं.

इसे भी पढ़ें

Kal Ka Mausam : देवघर में भारी बारिश के बाद ट्रफ में समाया चक्रवात, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

TMC की फायरब्रांड नेता महुआ मोईत्रा ने BJD नेता से गुपचुप रचायी शादी

Birsa Tourist Circuit: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होंगी भगवान बिरसा से जुड़ी ये जगहें

LPG Price Today: 5 जून को आपके शहर में कितने में मिल रहा है एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel