JAC Board 12th Arts Result 2025| राजमहल (साहिबगंज), दीप कुमार : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक बोर्ड) की ओर से आयोजित इंटर आर्ट्स का रिजल्ट गुरुवार 5 जून 2025 को जारी कर दिया गया. साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्लस टू जेके उच्च विद्यालय के छात्र देव तिवारी 481 अंक हासिल कर स्टेट टॉपर बनने हैं. राजमहल के इस लाल ने पूरे राज्य में अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. देव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है, जिनके मार्गदर्शन से यह सफलता मिली है. देव ने कहा कि आगे भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पढ़ाई जारी रहेगी.
आईएएस बनना चाहते हैं इंटर आर्ट्स के टॉपर देव

देव ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) से बातचीत में कहा कि सिविल सर्विस की तैयारी कर आईएएस अधिकारी बनाना चाहते हैं. झारखंड टॉपर देव राजमहल प्रखंड क्षेत्र के दरला पंचायत अंतर्गत बसियाचक के रहने वाले हैं. उनके पिता संजय तिवारी पुरोहित हैं और पूजा-पाठ करके परिवार चलाते हैं. उनकी माता तनुश्री तिवारी गृहिणी हैं. देव की एक छोटी बहन है- जूही तिवारी. जूही तीनपहाड़ इंटर महाविद्यालय में 11वीं की छात्रा है. देव ने बताया कि प्रवीर कुमार सिंह के मार्गदर्शन की वजह से उन्हें यह सफलता मिली है. प्लस टू जेके उच्च विद्यालय के प्राचार्य अभिजीत कुमार को भी सफलता का श्रेय जाता है.
गोसाईं गांव के सूरज दास को राज्य में तीसरा स्थान मिला

इंटर आर्ट्स में राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कल्याणचक गोसाई गांव के छात्र सूरज कुमार दास को राज्य में तीसरा स्थान मिला है. वह प्लस टू जेके उच्च विद्यालय राजमहल के छात्र हैं. सूरज को 466 अंक मिले हैं. सूरज के पिता सुनील कुमार दास किसान हैं और माता प्रियंका देवी गृहिणी हैं. सूरज आगे सिविल सर्विस की तैयारी कर समाज की सेवा करना चाहते हैं. उनके परिजनों और गुरुजनों में खुशी की लहर है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पारा शिक्षक की बेटी ने इंटर आर्ट्स में टॉप-10 में बनायी जगह

पारा शिक्षक की पुत्री तृषा प्रमाणिक ने भी इंटर आर्ट्स में स्टेट टॉप-10 में जगह बायी है. उसे राज्य में 10वां स्थान हासिल हुआ है. तृषा प्रमाणिक प्लस टू जेके उच्च विद्यालय की छात्रा है. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के डेढगामा निवासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सैदपुर के पारा शिक्षक शिबू प्रमाणिक की पुत्री तृषा प्रमाणिक झारखंड राज्य में इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 10वें स्थान पर रहीं. उनके परिजनों और गुरुजनों एवं क्षेत्र के लोग गौरवान्वित हैं. तृषा सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती हैं.
इसे भी पढ़ें
TMC की फायरब्रांड नेता महुआ मोईत्रा ने BJD नेता से गुपचुप रचायी शादी
Birsa Tourist Circuit: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होंगी भगवान बिरसा से जुड़ी ये जगहें
LPG Price Today: 5 जून को आपके शहर में कितने में मिल रहा है एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें